• आरोपी से 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कीमती करीब 1 लाख 60 हजार रुपए व प्रयुक्त कार भी की जप्त।

 

इंदौर शहर में अवैध शराब की तस्करी एवं इसके अवैध व्यापार में लिप्त अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह  द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। जिसके तारतम्य में पुलिस उपायुक्त श्री कृष्ण लालचंदानी के मार्गदर्शन में प्रभारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (जोन-01) श्री दीशेष अग्रवाल तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्रनगर श्रीमती निधि सक्सेना द्वारा दिए निर्देशानुसार पुलिस थाना  राऊ द्वारा लगातार अवैध शराब के क्रय-विक्रय एवं तस्करी में संलिप्त तत्वों के विरुद्ध गोपनीय आसूचना एकत्र कर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

 

इसी क्रम में दिनांक 05.01.2026 की रात्रि में थाना राऊ पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में सघन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान वाहन चेकिंग पॉइंट पर मुखबिर की सूचना के आधार पर एक संदिग्ध सियाज कार को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसके भीतर से कुल 25 पेटी अंग्रेजी शराब (गोवा व्हिस्की) मिलीं, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर कोई लायसेंस आदि नही होना बताया, जिस पर उक्त अवैध शराब बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:- धनराज  राठौर, उम्र 48 वर्ष, निवासी धूलिया (महाराष्ट्र)।

 

आरोपी से बरामद सामग्री का विवरण:

25 पेटी अंग्रेजी शराब (गोवा व्हिस्की) – कीमत लगभग ₹1,60,000/-

मारुति सियाज कार – कीमत ₹8,00,000/-

कुल जप्त मशरूका: ₹9,60,000/-

 

थाना राऊ पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। आरोपी से अवैध शराब की सप्लाई के स्रोत एवं तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

 

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी राऊ निरीक्षक राजपाल सिंह राठौड़, उनि  महेश चौहान, सउनि अनिल सिसोदिया, सउनि कुलदीप कुशवाह, प्रधान आरक्षक निलेश (1122), प्रधान आरक्षक अजय सिंह, शिवकरण (2954), आरक्षक नारायण यदुवंशी (3527), कमलेश चोरे (3418), आरक्षक देवेन्द्र अंब एवं रवि प्रकाश (4882) की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content