- अनावेदक कुख्यात बदमाश के विरुद्ध इन्दौर शहर में दर्ज है, हत्या, आडीबाजी, अवैध वसूली, मारपीट, अवैध माद्क पदार्थ बैचने व रखने एवं अवैध हथियार रखने के कुल 36 आपराधिक प्रकरण …..,
- अनावेदक कुख्यात बदमाश बबलू उर्फ पंचर पुलिस थाना द्वारकापुरी इन्दौर का है, सुचीबद्ध लिस्टेट गुण्डा ……,
- बदमाश मादक पदार्थो की तस्करी व मादक पदार्थ रखने में था, अधिक सक्रिय वर्तमान में शहर के विभिन्न थानो पर दर्ज है, मादक पदार्थ के प्रकरण …….
- बदमाश 25 वर्षो से अपराधिक कृत्य में रहा है, संलिप्त, जिसको भँवरकुआं पुलिस PIT NDPS में किया गिरफ्तार, भेजा भोपाल जेल …..,
इन्दौर- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) श्री अमित सिंह के द्वारा शहर में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर रूप से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 डॉ. ऋषिकेश मीणा व अति. पुलिस उपायुक्त जोन-4 आनंद यादव के मार्गदर्शन में सक्रिय बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करते क्षेत्र में आदतन अपराधियों एवं बदमाशों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के तहत सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे के द्वारा थाना प्रभारी भँवरकुआं श्री राजकुमार यादव को निर्देशित किया।
थाना प्रभारी भँवरकुआं एवं उनकी टीम द्वारा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश बबलू उर्फ पंचर उर्फ राकेश पिता शंकरलाल निवासी न्यु द्वारकापुरी कालोनी इन्दौर व हाल निवास कुशवाह का बगीचा पिपलियाराव इन्दौर जिसके विरुद्ध पूर्व के इन्दौर शहर के विभिन्न कुल 36 अपराध पंजीबद्ध है। बदमाश की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिलाबदर व धारा 110 दण्ड प्रक्रिया संहिता में विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी एवं पुलिस उपायुक्त जोन-4 इन्दौर न्यायालय पेश कर अनावेदक सदाचरण करेगा और आपराधिक गतिविधियों से दूर रहेगा । फिर भी बदमाश की आपराधिक गतिविधियों में कोई प्रभाव नही होने पर बदमाश की आपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने के लिए श्रीमान न्यायालय आयुक्त इन्दौर संभाग इन्दौर के न्यायालय से आदेश जारी कर अनावेदक बबलू उर्फ पंचर के विरुद्ध PIT NDPS के तहत वारंट जारी किया, बदमाश को आदेश के पालन में गिरफ्तार कर 6 माह अवधि के लिये भोपाल जेल में निरुद्ध किया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं व पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही ।