• घटना का मुख्य सरगना निकला फरियादी का सगा भतीजा, जिसने अपने ही चाचा के घर से 47,000/- रूपये नगदी व गहने किये थे चोरी।
• पुलिस ने आरोपियों से चोरी किया गया मश्रुका करीब 13 लाख रूपये कीमती किया जप्त।
इंदौर- शहर मे चोरी/नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने व आरोपियो की पतारसी कर माल मश्रुका जप्त कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गये है उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा एक चोरी की घटना का 24 घण्टे के अंदर पर्दाफाश कर, आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस थाना परदेशीपुरा पर दिनांक 24.10.2025 को फरियादिया जयश्री ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ दो दिन के लिये सप्तश्रृंगि मंदिर जलगाँव महाराष्ट्र दर्शन करने के लिये गई थी। जब वह दिनांक 26/10/2025 को अपने परिवार सहित जलगाँव से घर परदेशीपुरा इन्दौर पहुँची तो घर के पीछे वाली खिडकी खुली थी और अलमारी का लॉकर टुटा मिला। जिसमे रखे सोने के गहने (01 मंगलसूत्र, 03 जोडी बाले, 01 जोडी झुमकी, 01 चैन, 01 जोडी टाप्स, 03 अंगुठी, 02 चुडी और ओमपान डिजाईन का 01 लोकेट) लगभगी 13 लाख रूपये कीमती और नगदी 47,000/- रूपये गायब थे। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना परदेशीपुरा पर अपराध क्रमांक 525/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
क्षेत्र में चोरी/ नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उपायुक्त जोन – 02 श्री कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री अमरेन्द्रसिंह के निर्देशन मे सहायक पुलिस आयुक्त परदेशीपुरा श्रीमती हिमानी मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री आर डी कानवा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर चोरी/नकबजनी की वारदातों पर कार्यवाही के लिए समुचित दिशा निर्देश दिये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा की टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये मजबुत सूचनातंत्र और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरियादी के भतीजे संदेही आतिश खोपडे को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ पर आतिश खोपडे द्वारा बताया गया कि मेरे चाचा चाची बाहर जाने वाले थे इसकी मुझे जानकारी थी, इसलिये मैंने उनके जाने के दूसरे दिन अपने दोस्त रोहित देवडा व कार्तिक प्रजापत की मदद से घर के पीछे वाली खिडकी से घुसकर अलमारी का लॉकर तोड़ा था और सोने के गहने और नगदी 47 हजार रूपये चुरा लिये थे। नगदी दारू पार्टी में खतम कर दिये। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों से सख्त पूछताछ कर घटना में चोरी गये मश्रुका करीब 13 लाख रूपये के गहने बरामद कर लिये गये । आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।
गिरफ्तार आरोपी-
(1) जातिश खोपड़े निवासी परदेशीपुरा इंदौर
(2) रोहित देवड़ा निवासी परदेशीपुरा इंदौर
(3) कार्तिक प्रजापत निवासी परदेशीपुरा इंदौर
उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री आर डी कानवा, सउनि कुलदीप भदौरिया, प्रधान आरक्षक राजकुमार दुबे, देवीसिंह मीणा, आरक्षक जैवेन्द्र गुर्जर, जितेन्द्र राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।





