- जिस नशे की सजा से 12 साल पहले बचने के लिए भागा था आरोपी, उसी नशे के साथ फिर पकड़ाया
- आरोपी 6 स्थाई वारण्ट में था फरार, 2000 ₹ का इनाम भी था उदघोषित।
- बदमाश से 18 ग्राम ब्राउन शुगर (अवैध मादक पदार्थ) जप्त
- आरोपी, युवाओं एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को ब्राऊन शुगर की सप्लाई करता था ।
इंदौर शहर में अवैध नशे के खिलाफ कड़े प्रहार किए जाने को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में थाना परदेशीपुरा टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध में आसूचना संकलन कर, प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
इसी दौरान परदेशीपुरा पुलिस टीम द्वारा आज क्षेत्र में सदैव की भांति संदिग्धों की रेंडम चेकिंग की जा रही थी कि, इसी दौरान एक युवक राजकुमार सब्जी मंडी के पास स्थित भैरू बाबा मंदिर के समीप पुलिस पार्टी को देखकर भागने सा लगा पुलिस ने पकड़ा जिसकी बॉडी लैंग्वेज शंकास्पद लगी। तब उस युवक को रोका और तलाशी ली गई तो उसके पास अवैध मादक पदार्थ ब्राऊन शुगर बरामद हुआ जिसकी तौल करने पर उक्त ब्राउन शुगर 18 ग्राम पायी गयी। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम (1). राजिक उर्फ राजिद खां उम्र 40 साल निवासी लाल गली परदेशीपुरा निवासी इन्दौर का बताया ।
मौके पर आरोपी की नियमानुसार तलाशी लेते उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राऊन शुगर,कुल 18 ग्राम (ब्राऊन शुगर ), जप्त की गयी, आरोपी के विरूद्ध थाना परदेशीपुरा पर अप. धारा 8/21 NDPS एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी राजिक अवैध मादक पदार्थ (ब्राऊन शुगर) की सप्लाई कर, शहर की युवा पीढ़ी को नशे की लत लगाकर, आदतन आरोपियों के बीच अपना नेटवर्क फैलाकर काम करता था।
आरोपी राजिक पुलिस थाना परदेशीपुरा के 6 स्थाई वारंट में फरार था जिस पर डीसीपी महोदय द्वारा ₹2000 का इनाम घोषित किया गया था…. क्षेत्र भ्रमण के दौरान संदिग्ध को पकड़कर ब्राउन शुगर बरामद करने और लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार करने में उपनिरी.कमल सिंह रघुवंशी, प्र.आर.रोशन यादव, भोला यादव, आर.धर्मवीर, सैनिक महेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।