- 2 दिन से भटक रहे बुजुर्ग को पहुंचाया उनके घर।
- बुजुर्ग अवस्था व ज्यादा समझ नहीं होने से भटक गए थे और नहीं पहुंच पा रहे थे घर
इंदौर – पुलिस अपराध नियत्रंण एवं कानून व्यवस्था की अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन भी वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उत्कृष्ठ मानवीय मूल्यों के साथ पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कर रही है।
इसी अनुक्रम में ऐसे ही एक मामले में इंदौर पुलिस के थाना तिलक नगर की त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही से 2 दिन से भटक रहे बुजुर्ग को उनके घर पहुंचाया गया।
दिनांक 31.08.25 को आम नागरिकों द्वारा सूचना दी गई कि उनके घर के आसपास दो दिन से एक बुजुर्ग घूम रहा है और पता नहीं बता पा रहा है जिस पर थाना तिलक नगर पुलिस के आरक्षक शिवदत्त और नवीन तुरंत मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग से बात करने का प्रयास किया तो उसके द्वारा लाला का बगीचा शब्द का प्रयोग किया लाला के बगीचे में उस बुजुर्ग इंसान की फोटो भेज कर लोगों से पता किया तो उनके द्वारा उनके परिजनों की जानकारी दी गई जिस पर वीडियो कॉल से परिजनों को दिखाकर सकुशल बुजुर्ग को परिजनों की जिममें किया गया परिजन भी दो दिन से उस व्यक्ति को ढूंढ रहे थे परिजनों द्वारा बताया कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है कभी-कभी घर से चले जाते हैं।
अपने बुजुर्ग व्यक्ति को वापस पाकर परिजनों ने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।