- रिंग रोड से लगी आउटर कॉलोनियों दिन में करते थे सूने मकानों की रैकी और फिर रात को को बनाते थे निशाना ।
- शहर में कई घटनाओ को दिया था पूर्व में अंजाम ।
- आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर की थी नकबजनी की वारदात ।
- आरोपियों के कब्जे से 170 ग्राम सोना व चाँदी के जेवरात कीमत करीबन 16 लाख रुपये व नगदी 3 लाख रुपये सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जप्त।
- आरोपी भाइयो पर पूर्व से पंजीबद्ध है दर्जनो अपराध ।
इंदौर शहर में चोरी, नकबजानी, लुट, डकैती जैसे गंभीर अपराध घटित करने वाले बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अति पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा दिये गये हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अभिनय विश्वकर्मा एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन सिंह मंडलौई के दिशा निर्देशन में पुलिस थाना खजराना ने चोरी व नकबजनी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः फरियादी मुशर्रफ निवासी स्कीम न. 94 रिंग रोड खजराना इदौर मे दिनांक 05/02/2025 को रात्री करीब 8 बजे मे अपने परिवार के साथ घर पर ताला लगा कर शादी में एच बी के गार्डन एम आर 9 के पास में चले गये थे दिनांक 06/02/2025 को रात्री करीब 1 बजे शादी से वापस घर आकर देखा तो घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था फिर हमने घर के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ पडा था रुम के लॉकर में ताला टूटे मिले लॉकर के अंदर रखे पुरानी इस्तमाली कुछ सोने चाँदी के आभूषण और कुछ नगदी रखे थे शादी के समय सोने व चाँदी के जेवरात तथा मेरे लोहा ब्यापार नगदी रूपया जिन्हें कोई अज्ञात बदमाश रात्रि के समय मेरे घर का ताला तोड कर घर के अंदर घुस कर चोरी कर ले गये है । फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस कार्यवाहीः थाना खजराना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनो से चोरी की सुचना प्राप्त हो रही थी। जिसे थाना प्रभारी खजराना द्वारा गंभीरता से लिया जाकर स्वंय की उपस्थिती में कई दिनों तक रात्री गश्त में प्रायवेट वाहनों के साथ थाना खजराना टीम को लगाया गया। टीम द्वारा तकनिकी संसाधनो एंव परमपरागत तरिको का उपयोग कर दिनांक 31/03/2025 को घटना के मुख्य आरोपी अकरम निवासी खजरानी काकंड इंदौर को गिरफ्तार किया गया । जिससे उसकी गैंग के अन्य सदस्यों के सबंध में पूछताछ की जा रही थी जिसमें आरोपी द्वारा अपने सगे भाई जावेद पप्पन निवासी मदीना नगर आजाद नगर इंदौर के साथ नकबजनी की घटना को अंजाम देना बताया ।
आरोपी जावेद पप्पन निवासी मदीना नगर आजाद नगर इंदौर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही हैं। आरोपी अकरम से व उससे सोना खरीदने बाले सुनार शेख फिरोज अली उ निवासी ग्रीन पार्क कालोनी इन्दौर को भी पकड़कर लाखो के सोने चांदी के जेवरात सहित नकवजनी का माल जप्त किया गया।
जप्तशुदा मश्रुका- आरोपियो से थाना खजराना के अपराध में चोरी गया मश्रुका
1/ सोने का कान के टॉप्स झाला बाली 10 जोड, 20 नग
2/ सोने के पेंडल 09 नग
3/ सोने की चेन मय पेन्डल सहित 02 नग
4/ सोने की अगूठिया 09 नग
5/ चाँदी की चेन 03 नग
6/ नगदी 03 लाख रूपया
कुल सोना 170 ग्राम कीमती 16 लाख रूपया तथा 150 ग्राम चाँदी कीमती 15 हजार रूपया नगदी 3 लाख रूपये सहित करीब कुल 19 लाख 15 हजार रूपये का नकवजनी का माल जप्त ।
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी मनोज सिहं सेंधव, सउनि सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी, प्र.आर पंकज सांवरिया, अजीत यादव, नरेश चौहान आर. शुभम सिंह, प्रदीप सूर्यवंशी, प्रवीण सिंह इंदौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।