• आरोपी तेज धारदार चाकू लहराते हुए बनाते थे सोशल मीडिया की रील्स।

 

  • रील्स बनाने वालो मे अधिकतर है नाबालिग बालक, जो सोशल मीडिया व गैंगस्टर्स से थे प्रभावित ।

 

  • आरोपियों व विधि विरुध बालको के कब्जे से कुल 06 अवैध चाकू किए जप्त ।

 

इंदौर शहर मे अपराधों पर नियंत्रण हेतु चाकूबाजो व अवैध हथियार रखने वालो तथा सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ विडियो बनाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस कमिश्नर इन्दौर दिये गये हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस थाना कनाडिया ने चाकूबाजो की गैंग को पकडने मे सफलता हासिल की है।

दिंनाक 29/06/2025 को पुलिस थाना कनाडिया को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि, क्षेत्र के चोर बावडी रोड पर कुछ संदिग्ध बदमाश प्रवृत्ति के लोग भीड लगाये खडे है। उक्त सूचना को थाना प्रभारी कनाडिया ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम को रवाना किया। जहा पहुचकर पुलिस टीम ने संदिग्धों को घेराबंदी कर पकडा गया जिनकी तलाशी के दौरान 02 आरोपी व 04 विधिविरुध बालको के कब्जे से कुल 04 तडतडीदार चाकू, एक खटकेदार चाकू व एक खंजरनुमा चाकू कुल 06 अवैध  चाकू जप्त किये गये। और थाना कनाडिया पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

पकड़े गए आरोपी व विधिविरुध बालक गांधीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले है। पूछताछ करने पर,  लगभग सभी लडके आपस मे दोस्त होकर बायपास पर रील बनाने व घूमने के उद्देश्य से बायपास पर आना बताया।

उक्त  कार्यवाही में थाना कनाडिया के थाना प्रभारी निरीक्षक सहर्ष यादव, उ.नि. सचिन आर्य, उ.नि.सुरेन्द्रसिंह, प्र.आर.838 योगेश झोपे, प्र.आर. 1134 सत्यनारायण जाट, प्र.आर.3837 अनिल झा, प्र.आर.92 सुमेरसिंह, प्र.आर. विजय चौबे, प्र. आर. ब्रजेश सेंगर, आर. 1196 जंगजीतसिंह जाट, आर.3588 मनोज पटेल, आर. 1358 अमित भदौरिया, आर. 2233 विजय यादव, आर. 1660 राकेशराय की भूमिका रही हैं।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content