• पुराने जमीनी विवाद में दिया था आरोपियों ने कर दी हत्या । 
  • एक ही परिवार के तीनो आरोपियों ने मृतक को चाय पर बुला एकमत होकर दिया हत्याकांड को अंजाम।

 

इंदौर- पुलिस थाना कनाड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 27.03.2025 को ग्राम-कनाडिया से बढियाकीमा रोड पर खेत पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। जिस पर थाना कनाडिया पर  मर्ग  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जांच से मृतक की पहचान बाबुलाल उर्फ गब्बर निवासी रायल स्टेट कनाडिया रोड इंदौर के रूप में हुई।  घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस टीम व एफएसएल अधिकारी द्वारा किया गया। प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध होने से शव को पोस्टमार्टम हेतु MYH इंदौर में भेजा गया। पी.एम. रिपोर्ट के अनुसार मृतक को पुट्टे, जांघ व पैर पर चोटो के आंतरिक रक्त के कारण मृत्यु होना लेख किया जाने पर थाना कनाडिया पर दिनाक 29/03/2025 पर अपराध में बी.एन.एस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना पर पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री अमित सिंह द्वारा तत्काल घटना में पतारसी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के सबंध में निर्देश दिये गये । इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त  जोन 02 श्री अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त इन्दौर जोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त, खजराना श्री कुंदन मंडलोई के द्वारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई हैं। इसी क्रम में थाना प्रभारी कनाडिया पुलिस द्वारा  टीम गठित कर लगाया गया।

पुलिस टीम ने जांच करने पर पता चला कि, मृतक बाबुलाल उर्फ गब्बर का ग्राम-कनाडिया निवासी मानसिंह व उसके परिवार से पूर्व से ही जमीनी विवाद चला आ रहा था जिस उक्त सबंध में गोपनीय सूत्रो से जानकारी एकत्र किये जाने पर यह पता चला था कि घटना दिनांक की सुबह मृतक को आरोपियों के द्वारा अपने घर पर चाय हेतु बुलाया गया था और सभी ने वहां चाय पी थी। पुलिस के द्वारा अन्य तकनीकी साक्ष्य एकत्र किये तथा संदेही मानसिंह, घनश्याम एवं लालचंद को पकडा जिनके द्वारा पुराने जमीनी विवाद सुलझाने की बात पर चाय पीने के बाद बाबू लाल को घटना स्थल ले जाना व मृतक के द्वारा उक्त विवादित जमीन के बदले रूपयो के स्थान पर 25 प्रतिशत जमीन की मांग करने पर हुई बहस के दौरान लाठी डंडो से मारपीट कर बाबूलाल उर्फ गब्बार की हत्या करना स्वीकार किया।

पुलिस द्वारा हत्या करने वाले आरोपी 1. मानसिंह परिहार  2. घनश्याम  परिहार  3. लालचंद  परिहार  निवासी- ग्राम कनाडिया इंदौर को गिरफ्तार किया गया।

विशेष टीम बनायी जा कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है तथ्यो के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content