- गाड़ी टकराने के मामूली विवाद को लेकर आरोपियों ने दे दिया हत्याकांड को अंजाम।
इंदौर शहर में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशों के अनुक्रम में आज़ाद नगर क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल के अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह , पुलिस उपायुक्त जोन 1 श्री कृष्ण लालचंदानी द्वारा (प्रभारी) अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 1 श्री दिशेष अग्रवाल एवं सहायक पुलिस आयुक्त आजाद नगर रविंद्र बिलवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर लोकेश सिंह भदोरिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर निर्देशित किया गया। टीम द्वारा उक्त सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी को चंद घंटों में सुलझाकर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है। मामूली विवाद में हुई इस नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने दो बालिग आरोपियों सहित दो बाल अपचारियों को हिरासत में लिया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 25.12.2025 की रात्रि, मृतक नीरज उर्फ निर्भय अपने मित्र रितेश बघेल के साथ तीन इमली से मुसाखेड़ी की ओर पैदल जा रहा था। इसी दौरान पुराने विवाद (3-4 दिन पहले हुई आपसी विवाद जिसमे आरोपी पवन को मृतक नीरज के साथ टकरा जाने से कहासुनी के पश्चात आरोपी पवन को चांटा मारा गया था) को लेकर आरोपियों ने 25.12.2025 की रात्रि को मृतक को तीन इमली वाइन शॉप के पास एसआर पेट्रोल पंप के सामने रोका और पुराने विवाद को पुन: शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर नीरज की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई – पुलिस टीम ने तत्काल घटनास्थल के आसपास लोगों से पूछताछ व तकनीकी का सहारा लिया। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर बेसिक पुलिसिंग के आधार पर संदिग्धों की घेराबंदी की गई।
पुलिस की सक्रियता का परिणाम यह रहा कि घटना के महज 4 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को चिन्हित कर दबोच लिया गया।
🔒 गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 818/25 धारा 103(1), 109(1), 296(b), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर निम्न को गिरफ्तार किया है:
- आर्यन उर्फ पृथ्वी उर्फ फुग्गा साकले
- रोहित चौहान
- दो बाल अपचारी (उम्र 16 एवं 17 वर्ष)।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया है। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
सराहनीय भूमिका
इस चुनौतीपूर्ण अंधे कत्ल का खुलासा करने में थाना प्रभारी आजाद नगर लोकेश सिंह भदोरिया, उनकी पुलिस टीम और साइबर सेल जोन-1 की विशेष भूमिका रही।





