- आरोपी है आदतन आरोपी, जिनका पूर्व से ही चैन स्नेचिंग का है अपराधिक रिकार्ड।
 
- चोरी की मोटरसाइकिल से दिया चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम ।
 
- आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व महिला से छिनी गई सोने की दो तोला वजनी चेन बरामद।
 
इंदौर- शहर मे लूट/स्नैचिंग, की वारदातों पर अंकुश लगाने व इनमे लिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री आनंद कलादगी व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 4 श्री दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन मे सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा श्री शिवेन्दु जोशी द्वारा दिए निर्देशों पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा घटना के दो घंटे के भीतर ही चैन स्नैचिंग के अपराधियों को पकड़कर सोने की चेन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा पर आवेदिका राधा गेहलोद द्वारा रिपोर्ट की गई कि रात्रि करीबन 8 अजे मिश्रनगर कालोनी में मंदिर से आने के दौरान उसके निवास स्थान के सामने मार्ग पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गले में पहनी दो तोले की सोने की चेन छीन ली है। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना अन्नपुर्णा पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी अन्नपुर्णा श्री अजय कुमार नायर द्वारा टीम गठित कर तत्परता से कार्यवाही लिए लगाया। घटना स्थल के आसपास पूछताछ व फुटैज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। कार्यवाही के दौरान 60 फीट रोड सुदामानगर पर उक्त हुलिये के दोनो संदिग्ध दिखने पर टीम के द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की, किन्तु दोनो संदिग्ध पुलिस टीम को देख पुलिस से बचने के लिये मोटरसाइकल से भागे जिन्हे घेराबंदी कर दशहरा मैदान में पकड़ा गया। पूछताछ करने पर मिश्रनगर में कुछ समय पूर्व की गई चेन स्नैचिंग की घटना करना स्वीकार किया तथा उक्त दोनो आरोपीगण से घटना में महिला से छीनी गई दो तोले की सोने की चेन व प्रयुक्त मोटर साइकिल पेंशन एक्स प्रो नम्बर M109NW6634 की जप्त की गई। घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल सपना संगीता क्षेत्र से कल ही चोरी करना बताया।
गिरफ्तार आरोपीगण व अपराधिक रिकार्ड –
- माघव बोराडे निवासी गुरुशंकर नगर इंदौर (पूर्व में लूट के 6 व चोरों के 05 कुल 11 अपराध)
 - रंजीत पंचोले निवासी ऋषि पैलेस (पूर्व में आर्म्स एक्ट के 05, मारपीट के 03 कुल 08 अपराध।
 
आरोपी माधव बोराडे जो कि शातिर चेन लूटेरा है, आरोपी इसके पहले भी करीबन दो साल पूर्व थाना जूनी इंदौर में चेन लूट की घटना के तत्काल बाद पुलिस व पब्लिक की घेराबंदी से बचने के लिये जूनी इंदौर फ्लाई ओवर से नीचे कूद गया था। जिसके कारण उसके पैरो में रॉड डली है।
आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं और अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री अजय कुमार नायर, सहायक उपनिरीक्षक राजभान सिंह, सहायक उपनिरीक्षक चंद्रपाल यादव, प्रधान आरक्षक 1066 जितेंद्र, आरक्षक 162 राकेश विश्वकर्मा, आरक्षक 870 ऋषिकेश रावत तथा आरक्षक 3626 छोटे राजा, सैनिक योगेश दुबे की प्रमुख भूमिका रही।





