- साइबर अपराधों के प्रति जनजागरूकता के लिए इंदौर पुलिस का एक और अभिनव प्रयास।
- साइबर अपराधों से बचाव के लिए सतर्कता व सावधानियों को दर्शाने वाले- पोस्टर्स, पम्पलेट्स व स्टीकर को लगाया जाएगा सार्वजनिक वाहनों व स्थानों पर।
इंदौर- वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, इंदौर पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में साइबर अपराधों से बचाव के लिए सतर्कता व सावधानियों को दर्शाने वाले, पोस्टर्स, पम्पलेट्स व स्टीकर का विमोचन आज दिनांक 24.12.24 को पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पलासिया स्थित कार्यालय में किया गया ।
सायबर अवेयरनेस के तहत उक्त पोस्टर्स को विमोचन उपरांत कार्यलय की दीवार पर, चस्पा करते हुए पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि, लोगों में वर्तमान के साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट जैसे विभिन्न फ्रॉड के प्रति जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से ही ये पोस्टर्स, पम्पलेट्स व स्टीकर क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा बनवाए गए हैं। जिन्हें शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, परिवहन वाहनों- सिटी बस, मैजिक, ऑटो, विभिन्न शासकीय कार्यालयों, थानों स्कूल/कॉलेजों, धार्मिक स्थलों, प्रमुख बाजारों आदि स्थानों पर लगाया जाएगा साथ ही विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों में, इन पम्पलेट्स व स्टिकर्स को भी वितरित किया जाएगा, ताकि आमजन इन साइबर अपराधों के प्रति जागरूक हो सके व इन साइबर क्रिमिनल्स के जाल में न आ पाएं।
उन्होंने कहा कि, पोस्टर्स, पम्पलेट्स व स्टीकर पर दर्शित साइबर अपराधों से बचाव के लिए बताई गई सतर्कता व सावधानियों को ध्यान में रखें व साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन-1930, पोर्टल cybercrime.gov.in या इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 7049124445 पर संपर्क करें।
उन्होंने सभी को ये संदेश भी दिया कि, “साइबर अपराधों से न डरें और न ही घबराएं, स्वयं भी जगरूक रहें तथा अन्य लोगों को भी जागरूक बनाएं”।