• पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 19 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर, की उनके कार्यो की सराहना।

 

इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में आम नागरिकों के लिए बेहतर पुलिसिंग को ध्यान मे रखते हुए, इसके लिए अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशन मे साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत ऐसे अधिकारी/ कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जा रहा है, जिन्होंने पुलिसिंग के अपने कर्तव्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो।

 

साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम के अंतगर्त आज दिनांक 02.12.25 को पलासिया स्थित कार्यालय में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले निम्न 19 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरुस्कार से सम्मानित कर बधाई दी और उन्हें आगे भी ऐसे ही बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

साथ ही इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) श्री आर के सिंह सहित उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी पुरुस्कृत पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया।

 

पुरुस्कृत पुलिसकर्मी-

 

* सउनि संदीप बैस थाना आजाद नगर- ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस थाना आजाद नगर के प्रकरण मे अपहृता को दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।

 

* उनि मनोज चौहान थाना एरोड्रम- ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस थाना एरोड्रम के गुमशुदगी के प्रकरण में दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।

 

* सउनि मधुकर विश्वकर्मा थाना राऊ- ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस थाना राऊ के गुमशुदगी के प्रकरण में दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।

 

* उनि नरेंद्र जैसवार थाना लसूडिया- ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पुलिस थाना लसूडिया के प्रकरणो मे 06 अपहृता को दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।

 

* सउनि मनोज हिरवे थाना लसूडिया- ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस थाना लसूडिया के प्रकरणों मे 07 अपहृता को दस्तयाब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।

 

* आर 2975 विनीत कुमार मिश्रा सायबर सेल जोन 2- ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृता को दस्तयाब करने में तकनीकी साक्ष्य व सहायता प्रदान करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर

 

* निरीक्षक सुरेंद्र सिंह रघुवंशी, प्रआर 998 अभिषेक सेंगर थाना पलासिया- पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत संदिग्धों की चेकिंग के दौरान आरोपी को अवैध हथियार तलवार सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।

 

* उनि धर्मवीर सिंह चौहान थाना भवंरकुआ- घटना स्थल का सूक्ष्म निरीक्षण व प्रारंभिक तथ्यों का वैज्ञानिक दृष्टिकोण से साक्ष्यों का सकंलन करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।

 

* आर 1105 शैलेन्द्र चतुर्वेदी थाना भवंरकुआ- पुलिस थाना भवंरकुआ मे पंजीबध्द अपराध मे संदिग्धों की पहचान कर माल मश्रुका जप्त करने व गिरफ्तारी मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।

 

* आर. 2429 विनीत सिंह-थाना भंवरकुआं, आर 1630 कपिल रावत थाना जूनी इंदौर- पुलिस थाना भवंरकुआ मे पंजीबध्द अपराध मे 02 आरोपीगणों को ऋषिकेश उत्तराखंड से गिरफ्तार करने व मश्रुका जप्त करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।

 

* आर 2570 गौरव, आर 3802 नवीन – कार्य. पुलिस उपायुक्त जोन 4 साइबर सेल – नगरीय जोन 04 मे अपराधियों की धरपकड करने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।

 

* सूबेदार सुमित बिलौनिया थाना यातायात – शहर मे यातायात प्रबंधन मे चेकिंग के दौरान चोरी की मोटर सायकल पकडने व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो पर चालानी कार्यवाही करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।

 

* सूबेदार राजू सांवले थाना यातायात- यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो के विरूध्द कुल 855 चालानी कार्यवाही करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।

 

* मआर 4369 निर्मला मेवाड़ा थाना यातायात- मरीमात चौराहे पर बेहतर यातायात प्रबंधन करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।

 

* सउनि मंजूलता तिवारी, आर 3636 ऋषिराज तिवारी – सीएम हेल्पलाईन संबंधित शिकायतो का त्वरित निराकरण करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content