● त्यौहारों के दौरान संचालित शक्ति मोबाइल में लगे पुलिसकर्मियों ने अच्छी ड्यूटी के साथ ही, बेहतर रूप से निभाई थी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी।
इंदौर- महिलाओं की सुरक्षा एवं शहर में त्यौहारों के दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में महिलाओ की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए भक्ति स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा शहर के सभी थाना क्षेत्रों में महिला पुलिस बल सहित 13 शक्ति मोबाइल का गठन कर, नवरात्री पर्व के दौरान गरबा पांडाल, दशहरे, करवा चौथ आदि विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं की सुरक्षा व असामाजिक तत्वों पर निगरानी हेतु लगातार पेट्रोलिंग के लिए लगाया गया था।
त्योहारों के दौरान उत्कृष्ट व बेहतर कार्य करने पर, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त शक्ति मोबाइल टीमों के 48 पुलिसकर्मियों को आज दिनांक 14.10.25 को कार्यलय में प्रशस्ति पत्र व एक-एक हजार का नगद ईनाम देकर पुरुस्कृत किया गया।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी टीमों द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आपने उक्त त्योहारों के दौरान अपने कर्तव्य का निर्वहन जिस लगन व उत्साह के साथ ही पूर्ण जिम्मेदारी के साथ किया वह प्रशंसनीय है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए आगे भी इसी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
त्योहारों के दौरान शक्ति मोबाइल टीमो द्वारा बेहतर पुलिसिंग के साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का भी बखूबी निर्वहन किया गया। इस दौरान घायलों को तत्काल अस्पताल पहुचा कर उपचार भी करवाया, साथ ही गुम हुए बालक/बालिकाओं को ढुंढकर उनके परिजनों से मिलाया एवं रात्रि में कई महिलाओं को घर भी छोडा। साथ ही संदिग्धों व असामाजिक तत्वों की चेंकिग करते हुए अच्छी खबर लेकर प्रभावी कार्यवाही की गई।
सभी नागरिकों ने इंदौर पुलिस की शक्ति मोबाइल की त्वरित व संवेदनशील कार्यवाही की सराहना भी की गई ।