आगामी त्यौहारों के दौरान पर्याप्त पुलिस व्यवस्था के साथ विशेष सर्तकता रखने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।
इंदौर दिनांक 02 अक्टूबर 2024- शहर में आगामी त्योहारों नवरात्री, दशहरा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था व पुलिस व्यवस्था की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन आज दिनांक 02.10.24 को पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता द्वारा इंदौर नगरीय क्षेत्र के सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ किया गया।
उक्त बैठक में अति. पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) इंदौर श्री अमित सिंह, अति. पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव , पुलिस उपायुक्त ज़ोन-1 श्री विनोद मीणा, पुलिस उपायुक्त ज़ोन-2 श्री अभिनय विश्वकर्मा, पुलिस उपायुक्त ज़ोन-3 श्री हंसराज सिंह, पुलिस उपायुक्त ज़ोन-4 श्री ऋषिकेश मीना, पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री राजेश त्रिपाठी, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री जगदीश डावर, पुलिस उपायुक्त यातायात श्री अरविंद तिवारी सहित नगरीय क्षेत्र के सभी अति. पुलिस उपायुक्त, सभी सहायक पुलिस आयुक्त उपस्थित रहें।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर श्री राकेश गुप्ता द्वारा शहर में अपराध नियंत्रण के साथ ही आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों (नवरात्री, दशहरा) को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेते हुए, शहर में शांति पूर्ण एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुए, सभी नागरिकगण सुरक्षित माहौल में पूरे हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाएं इसके लिये, बेहतर पुलिस व्यवस्था हेतु सभी अधिकारियों को इसके लिये आवश्यक तैयारी करने के संबंध में निम्न दिशा-निर्देश दिये-
- नवरात्री के दौरान गरबा पंडालों, दुर्गापूजा की एक लिस्ट बनाकर, उसका एक कैलेंडर तैयार करें और उस कैलेंडर को सभी अधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने सामने रखते हुए, प्रतिदिन उसके हिसाब से कार्ययोजना के तहत कार्य करें।
- थाना क्षेत्र में उक्त त्यौहारो नवरात्री एवं रावण दहन के आयोजनों के आयोजक आदि के संबंध में पूर्ण जानकारी- यथा स्थान, दिनांक, समय, संबंधित आयोजक के नाम व फोन नंबर आदि सभी जानकारियां पुलिस अपने पास रखें और उसके अनुसार पुलिस व्यवस्था लगायें।
- त्यौहारों के दौरान गरबा पंडालों, दुर्गा पूजा एवं दशहरे के दौरान रावण दहन की पूर्ण जानकारी के साथ, आयोजकों ने उसकी अनुमति ली है कि नहीं उसे भी चैक करें।
- त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनायें रखने हेतु क्षेत्र में शांति समिति की बैठक, गणमान्य नागरिकों एवं आयोजकों की निरंतर थाना स्तर एवं वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर बैठक लेकर, बेहतर आपसी समन्वय स्थापित करने का प्रयास करें।
- सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील धार्मिक स्थलों को विशेष रूप से चिन्हित करते हुए, वहां पर फिक्स पिकेट, मोबाइल पेट्रोलिंग सहित उचित पुलिस व्यवस्था लगी हो, यह सुनिश्चित करें।
- धार्मिक आयोजन के दौरान यदि कोई पूर्व में विवाद हुआ हो तो, उसकी भी अघतन जानकारी रखते हुए, विवाद करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध समुचित प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें।
- इस दौरान सोशल मीडिया पर उन्माद फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखे और उनके विरूद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही की जावें।
- सभी अधिकारीगण इस बात पर विशेष ध्यान दे कि, सभी धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरें लगे है और चालू अवस्था में है कि नहीं उन्हें चैक कर, तदानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।