• देर रात्रि में कांबिंग गश्त में गुंडे बदमाशों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों सहित लगभग कुल 461 बदमाशो को चेक करते हुए, उनमे से 393 पर की वैधानिक कार्यवाही।

 

  • 313 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील, जिसमें लंबे समय से फरार– 03-फरारी, 137-स्थाई, 173-गिरफ्तारी और कई जमानती वारंट भी किए तामील।

 

  • 11 इनामी बदमाश भी आएं पुलिस की गिरफ्त में।

 

  • क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के 68 जिलाबदर बदमाशों सहित कई गुंडे/बदमाशों को भी किया गया चेक ।

 

  • जिला बदर अवधि का उल्लंघन कर, क्षेत्र में घूमते हुए 01 बदमाश को भी गिरफ्तार कर की गई वैधानिक कार्यवाही

 

  • विभिन्न प्रकरणों में वाँछित 68 अपराधी भी आये पुलिस की गिरफ्त में।

 

  • अपराधियों को पकड़कर,डोजियर भरवा कर अपराध नहीं करने की दी हिदायत।

 

इंदौर- दिनांक 16 जून 2024- शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के अनुक्रम में, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता की अगुवाई में, इंदौर शहर के चारों जोन के डीसीपी के नेतृत्व में, दिनांक 15-16 जून की दरमियानी रात से सुबह तक इंदौर शहर के सभी एडिशनल डीसीपी सभी एसीपी एवं थाना प्रभारियों सहित करीब 850  पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई।

 

इस दौरान इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों व असामाजिक तत्वों की निगरानी  करते हुए लगभग 461 बदमाशों, असामाजिक तत्वों को चैक कर, उनमें से करीब 393 बदमाशो के विरुद्ध उचित वैधनिक कार्यवाही की गई हैं….

जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 313 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील, जिसमें लंबे समय से फरार–  03-फरारी, 137-स्थाई, 173-गिरफ्तारी और कई जमानती वारंट भी तामील करवाए गए।

इस दौरान अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए   11 इनामी बदमाश सहित विभिन्न प्रकरणों में वाँछित 68 अपराधी भी आएं पुलिस की गिरफ्त में

इस दौरान अपराधिक प्रवृत्ति के 68 जिलाबदर बदमाशों सहित क्षेत्र के गुंडे/बदमाशों, निगरानीशुदा बदमाशों व कई चाकूबाजो को भी किया गया चेक और की गई कार्यवाही।

कांबिंग गश्त के दौरान जिला बदर अवधि का उल्लंघन कर, क्षेत्र में घूमते हुए 01 बदमाश को भी  गिरफ्तार कर की गई वैधानिक कार्यवाही

आदतन बदमाशों के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही ।

इस दौरान पकड़े गए बदमाशों को अपराध ना करने की हिदायत देते हुए उनसे डोजियर भी भरवाए गए हैं। इस दौरान पकड़े गए अपराधियो एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।

इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content