- वाहन चालकों को सुरक्षा का महत्व समझाया और हेलमेट वितरित किये।
- नियमो का पालन करने वाले चालकों को सम्मानित किया तो वाहन चालकों ने अनुभव साझा किए।
इंदौर- सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आमजन मानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ( अपराध/मुख्यालय) श्री आर.के. सिंह एवं पुलिस उपायुक्त (यातायात/जोन4) श्री आनंद कलादगी के मार्गदर्शन में लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है।
इसी कड़ी में आज पलासिया चौराहे पर पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ( अपराध/मुख्यालय) श्री आर.के. सिंह एवं पुलिस उपायुक्त (यातायात/जोन4) श्री आनंद कलादगी की उपस्थिति में इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान पुलिस कमिशनर द्वारा ऐसे वाहन चालक जिनके पास रजिस्ट्रेशन लाइसेंस दस्तावेज पूर्ण थे उन्हें हेलमेट प्रदान किए गए। कुछ वाहन चालकों द्वारा नियमो का उल्लंघन करने पर पहले चालान किया गया फिर सुरक्षा का महत्व समझाते हुए हेलमेट भी दिया। ऐसे भी जिम्मेदार दोपहिया वाहन चालक इस अभियान में सम्मिलित हुए जो स्वेच्छा से हेलमेट लगाएं मिले पुलिस कमिश्नर महोदय व अधिकारियों द्वारा ऐसे जिम्मेदार चालको की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मान स्वरूप उपहार भी प्रदान किए गए।
वाहन चालकों ने भी हेलमेट के संबंध में अपने अनुभव को सभी से साझा किया। एक वाहन चालक ने बताया कि मैं बिना हेलमेट बाइक चला रहा था मेरा एक बड़ा एक्सीडेंट हुआ और मैं 13 दिन तक कोमा में रहा उस हादसे से मैंने सीख ली और अब कभी बिना हेलमेट बाइक नहीं चलाता।
ऐसे दंपति भी मिले जो हेलमेट पहने थे इन्हें भी सम्मान स्वरूप उपहार दिया गया।महिला ने कहा कि हेलमेट से सभी की सुरक्षा है ऐसा नहीं की महिलाओं को दुर्घटना में चोट नहीं लगती। यातायात नियम सबके लिए हैं और हेलमेट सभी को धारण करना चाहिए।
पुलिस कमिश्नर महोदय ने दोपहिया वाहन चालकों से यह भी कहा कि जब आप घर से बाहर निकलते हैं तो आपका परिवार आपकी चिंता करता है, आपके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी होती है, इसलिए सुरक्षा को प्राथमिकता दें और यातायात नियमों का पालन जिम्मेदारी पूर्वक करें, इसमें आपकी व आपके परिवार की ही सुरक्षा है। वाहन चालकों ने भी संकल्प लिया कि ना केवल हम यातायात नियमों का पालन करेंगे बल्कि अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे।






