- सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- आरोपियों से चोरी किये सोने चादी के जेवर, एक लेनोवो कंपनी का लेपटाप, नगदी रूपये सहित कुल 4,05,000/- रूपये का मश्रुका बरामद ।
- आरोपी है आदतन अपराधी, जिनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं के कई अपराध शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है।
- आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए ही करते थे चोरी।
इंदौर- पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत फरियादी गजेन्द्र सिंह ठाकुर पिता दुर्गा सिंह ठाकुर निवासी 287 पल्हर नगर इंदौर द्वारा दिनांक 24.05.2024 की रात 09.00 बजे करीब घर का दरवाजा अटका कर किराने का सामान लेने के लिए कालानी नगर गया था, करीब 2 घंटे बाद किराना सामान लेकर घर पहुंचा अंदर जाकर देखा तो घर का सामान अस्त व्यस्त पडा होकर अलमारिया खुली हुई होकर सामान अस्त व्यस्त पडा था। सामान चैक किया तो तीन गैस टंकी, एक लेनोवो कंपनी का लेपटाप, एक चादी का करदोना, एक जोड़ बच्चे की पायल, एक जोड चादी के कडे, तीन सोने की अगुठी नही थी। अज्ञात आरोपियो द्वारा फरियादी के मकान में प्रवेश कर उक्त मश्रुका चोरी कर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना एरोड्रम इंदौर पर अपराध धारा 380 भादवि. का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया।
इंदौर शहर में चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री विनोद कुमार मीना ने जोन के सभी अधिकारियों व थाना प्रभारियों को विगत समय मे हुई चोरी, नकबजनी की घटनाओ की गंभीरता को देखते हुए प्रकरणों में अज्ञात आरोपियो की पतारसी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। उक्त निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री आलोक शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त मल्हारगंज श्री विवेक चौहान द्वारा थाना प्रभारी एरोड्रम राजेश साहू के नेतृत्व में टीम का गठन कर योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।
पुलिस टीमों द्वारा पूर्व की चोरी नकबजनी की घटनाओं में गिरफ्तार आरोपियो से पूछताछ एवं आसूचना संकलन किया गया तथा घटना स्थल एवं आसपास के रूट के करीब 100-125 सीसीटीव्ही कैमरो के फुटैजो के आधार पर अज्ञात आरोपियो की पतारसी करना प्रारंभ किया। उक्त दिशा में कार्य करते पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध आरोपी गोलू उर्फ गौरव भालसे निवासी इंदौर को पकड़कर पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी गौरव शर्मा, राहुल गायकवाड तथा राकेश के साथ मिलकर उक्त सूने मकान से चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस द्वारा आरोपी गोलू उर्फ गौरव भालसे को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपी की निशादेही से प्रकरण के अन्य आरोपी गौरव शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी न्यू द्वारिकापुरी इंदौर एवं राहुल गायकवाड उम्र 39 वर्ष निवासी सूर्यदेव नगर इंदौर को दिनांक 31.05.2024 को गिरफ्तार किया जाकर। आरोपियो की निशादेही से चोरी किया माल तीन गैस टंकी, एक लेनोवो कंपनी का लेपटाप, एक चादी का करदोना, एक जोड बच्चे की पायल, एक जोड चादी के कडे, तीन सोने की अगुठी सहित कुल 4,05,000/- रूपये का माल बरामद किया गया है। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य वारदातो के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।
आरोपियो का पूर्व आपराधिक रिकार्ड खंगालते आरोपी गौलू उर्फ गौरव के विरूध्द पूर्व के कुल 12 अपराध, राहुल के विरूध्द पूर्व के 04 अपराध, आरोपी गौरव के विरूध्द पूर्व के 13 अपराध, विभिन्न धाराओं के पंजीबद्ध होना पाये गये।आरोपी अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए ही करते थे चोरी। प्रकरण में आरोपियो के एक अन्य साथी राकेश की तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एरोड्रम इंदौर निरीक्षक राजेश साहू, उनि भंवरलाल सिरोके, प्रआर. कमलेश चावड़ा, प्रआर. विलियम सिंह, प्र.आर. अरविंद सिंह तोमर, आर. संजय दांगी, आर. राजू रावत, आर. विशाल दाभाड़े, आर. गजेंद्र धाकड़, आर. मनोज नागौर की सराहनीय भूमिका रही।