- घटना में प्रयोग किये बम के अलावा आरोपी सक्षम साहू और विवेक साहू से अलग अलग स्थानों पर छिपाकर रखे 03 जिंदा देशी बम जप्त किये
- आरोपी सक्षम साहू और विवेक यादव जबलपुर से अपने साथी आर्यन ठाकूर उर्फ भैय्यू के लिये घटना को अंजाम देने आये थे इन्दौर
- मामले में अब तक 13 आरोपित गिरफ्तार किये गये जिनमें 01 महिला व 03 नाबिलग भी शामिल है।
- सभी आरोपी है 17 से 22 वर्ष आयु वर्ग के, जिनमें से 11 आरोपियों के विरूद्ध पूर्व से भी कई अपराध पंजीबद्ध हैं।
- घटना में प्रयुक्त 02 टू व्हीलर, 03 मोबाइल और कुल 07 जिंदा देशी बम जप्त किये गये हैं
इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में डीसीपी ज़ोन-02 एवं एडिशनल डीसीपी ज़ोन-02 के मार्गदर्शन व एसीपी परदेशीपुरा श्रीमती हिमानी मिश्रा के दिशा निर्देशन कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा क्षेत्र में पिछले सप्ताह घटित पेट्रोल बम फेंकने की घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरण- दिनांक 13/06/2025 व 14/06/2025 की मध्यरात्रि करीब 10.30 बजे रोड नंबर 9 परदेशीपुरा पर दो अज्ञात बदमाशों द्वारा एक बिना नंबर की मोटरसायकल से आकर पेट्रोल बम में आग लगाकर व देशी बम फरियादी लोकेश खोपडे के घर के पास फेंककर आगजनी की घटना की गई थी, सूचनाकर्ता लोकेश खोपडे के घर के पास घटना की गई, सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर से थाना परदेशीपुरा पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन कर धारा 111, 238, 326(G), 61(2) BNS व 3/6 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 का ईजाफा करते हुये थाना परदेशीपुरा पुलिस की टीम द्वारा लगातार अलग अलग स्थानों के करीब 100 से अधिक स्थानों की सीसीटीवी फूटेज व सायबर तकनिकी मदद से मामले में पूरी घटना का पर्दाफाश किया गया ।
वारदात का तरीका
आरोपी आर्यन ठाकूर निवासी कदवाली – मांगलिया इन्दौर, आदित्य ठाकूर निवासी न्यू गौरीनगर इन्दौर तथा अविका ठाकूर निवासी न्यू गौरीनगर इन्दौर के द्वारा पूराने आपसी विवाद में बदले की भावना के उद्देश्य से योजनाबद्ध तरीके से फरियादी लोकेश खोपडे निवासी परदेशीपुरा के घर पर हमला कराया गया । आरोपी आर्यन द्वारा घटना को अंजाम देने के लिये उसके साथ सिवनी बाल सुधार गृह में साथ रहै आरोपी सक्षम साहू को संपर्क कर सक्षम साहू व विवेक यादव दोनों निवासी जबलपुर को दिनांक 13/06/2025 को इन्दौर बुलाया और आदित्य ठाकूर के माध्यम से स्थानीय व्यवस्था की गई । आदित्य ठाकूर द्वारा अपने मित्र हिमेश प्रसाद व 02 नाबालिग दोस्तों को भेजकर बम सामग्री – बारूद, कील, छर्रे, पत्थर, मसाला आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई तथा 01 अन्य नाबालिग को भेजकर फरियादी लोकेश खोपडे का घर दिखाया गया । आरोपी आर्यन के कहने पर रोहित धनगर व विशाल धनगर द्वारा साहिल उर्फ चेरी के माध्यम से आरोपी सक्षम साहू और विवेक यादव को बिना नंबर प्लेट की मोटरसायकल उपलब्ध कराई गई । आरोपियों द्वारा घटना के बाद देवास पहुंचने पर आर्यन के ईशारे पर घटना को अंजाम देने में सह – आरोपीगणः रोहित धनगर, विशाल धनगर, साहिल राजभर उर्फ चेरी, साहिल वालेकर उर्फ बच्चा, लक्की सोलंकी उर्फ गप्पी, जयेश उर्फ लक्की चावडा द्वारा देवास पहुँचकर घटना में प्रयुक्त वाहन आरोपी लक्की उर्फ गप्पी को वापस दिलाई तथा दोनों मुख्य आरोपियों को रवाना किया गया । आरोपियों द्वारा संगनमत होकर योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया गया तथा आरोपी आर्यन ठाकूर व रोहित धनगर द्वारा साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से घटना वक्त उपयोगी सिम कार्ड तोडकर फेंक दिया । आरोपी सक्षम साहू द्वारा 03 जून 2025 को मढोताल थानाक्षेत्र जिला जबलपूर में लूट की वारदात कर जबलपूर से फरार होकर इन्दौर आया था और यहाँ घटना को अंजाम दिया । आरोपी विवेक फरारी काटने के उद्देश्य से फर्रूखनगर, गुरूग्राम (हरियाणा) भाग गया था । मामले में मुख्य भूमिका वाले सभी आरोपित गिरफ्तार कर लिये गये हैं, घटना में प्रयुक्त वाहन, मोबाइल – सिम, जिंदा देशी बम इत्यादि सामग्री जप्त की गई है ।
गिरफ्तार आरोपियों की सूचि
(1) सक्षम साहू निवासी श्यामनगर थाना गढा जिला जबलपूर (लूट-चोरी सहित 09 अपराध)
(2) विवेक यादव निवासी यादव कालोनी संजयनगर लाडगंज जबलपूर (हत्या का प्रयास)
(3) आर्यन पंवार निवासी कदवाली मांगलिया इन्दौर (हत्या सहित 6 अपराध)
(4) अविका ठाकूर उर्फ दीया निवासी न्यू गौरीनगर इन्दौर (चाकूबाजी सहित 5 अपराध)
(5) रोहित धनगर निवासी ग्रेण्ड ब्रिटिश पार्क देवास नाका इन्दौर (हत्या सहित 15 अपराध)
(6) जयेश उर्फ लक्की चावडा निवासी स्कीम नंबर 78 विजयनगर इन्दौर (मारपीट)
(7) साहिल उर्फ चेरी राजभर निवासी K ब्लाक लसुडिया मोरी इन्दौर (बल्वा सहित 4 अपराध)
(8) लक्की उर्फ गप्पी सोलंकी निवासी लसुडिया मोरी इन्दौर (अडीबाजी व मारपीट)
(9) साहिल उर्फ बच्चा वालेकर निवासी रामनगर PS विजयनगर इन्दौर (तोडफोड सहित 5 अपराध)
(10) हिमेश उर्फ बिट्टू निवासी न्यू गौरीनगर इंदौर
(11) अन्य 03 नाबालिग (नाबालिग के विरूद्ध भी अपराध पंजीबद्ध है।)
सराहनीय कार्य- उक्त पुलिस कार्यवाही में थाना प्रभारी आर0 डी0 कानवा, उपनिरीक्षक दीपक जामोद, प्रधान आरक्षक आशिष सिंह कुशवाह, जैवेन्द्र गुर्जर, गौरव शर्मा, रोहित पटेल, अंकुल शर्मा व सायबर सेल के वरिष्ठ आरक्षक शशीकांत यादव की अहम भूमिका रही है ।