इंदौर-  नए साल की शुरुआत इंदौर में माँ–बेटे ने सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन की सेवा के साथ प्रारंभ कर समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।

 

शहर में सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात व्यवस्था में आम जनमानस की सहभागिता भी बढ़े तथा सभी में यातायात नियमों के पालन के प्रति जनजागृति आए इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए,  इंदौर पुलिस द्वारा “ट्रैफिक प्रहरी” अभियान संचालित किया जा रहा है ।

 

इसी से प्रभावित हो  समाज सेविका डॉ. भाग्यश्री खखड़िया के 7 वर्षीय पुत्र राजवीर सिंह खखड़िया ने जब अपनी माँ से सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक रूल्स को जानने की जिज्ञासा व्यक्त की, तो डॉ. भाग्यश्री ने इस जिज्ञासा को व्यवहारिक रूप देते हुए न्यू ईयर के दिन ट्रैफिक पुलिस के “ट्रैफिक प्रहरी अभियान” से जुड़कर पलासिया चौराहे पर यातायात व्यवस्था में सहयोग किया ।

इस अवसर पर इंदौर ट्रैफिक पुलिस एजुकेशन विंग की टीम व ट्रैफिक प्रहरी द्वारा नन्हे राजवीर को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

बच्चे की जागरूकता, उत्सुकता और समझ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा उसकी सराहना करते हुए उपहार भी प्रदान किया गया।

यातायात पुलिस महानगर इंदौर द्वारा लगातार स्कूलों, कॉलेजों एवं संस्थानों में जाकर बच्चों को सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसका सकारात्मक परिणाम यह देखने को मिल रहा है कि आज बच्चे स्वयं अपने परिवारजनों को वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट, सिग्नल पालन और सुरक्षित गति के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

डॉ. भाग्यश्री खखड़िया और उनके पुत्र राजवीर सिंह का यह कदम यह संदेश देता है कि सड़क सुरक्षा की शिक्षा बचपन से ही दी जाए तो वह पूरे परिवार और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती है। इंदौर ट्रैफिक पुलिस ऐसे जागरूक नागरिकों और नन्हे ट्रैफिक प्रहरी की सराहना करती है और सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे भी यातायात नियमों का पालन करें। स्वंय सुरक्षित रहें व दुसरो को भी सुरक्षित रखें।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content