- अब ज्यादातर दूसरे शहरों व अन्य राज्यो के भारी वाहन आ रहे हैं नो एंट्री में, जिन्हें नही है शहर के प्रतिबंधित मार्गों के दिशा निर्देशों का ज्ञान ।
 
इंदौर – शहर में सुगम सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार यातायात प्रबंधन का कार्य एवं नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की जा रही है।
इसी अनुक्रम में कल दिनांक 01 नवंबर की सुबह से आज 01 नवंबर की सुबह तक, नो एंट्री में भारी वाहनों को लाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध, इंदौर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 18 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की और उन्हें हिदायत दी गई कि प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें।
👉 प्रायः यह देखने मे आ रहा है कि नो एंट्री कार्यवाही के दौरान अब ज्यादातर वाहन इंदौर के बाहर व दूसरे राज्यो के ही पकड़ में आ रहे है, जिन्हें यहां के नियमो का ज्ञान नही है और वाहन चालक गूगल मैप देखकर वाहन चला रहे है, तो नो एंट्री में प्रवेश कर जाते है। इन्दौर के ट्रांसपोर्टर के साथ लगातार बैठक करने व उन्हें नियमों की जानकारी होने से इन्दौर से जुड़े भारी वाहनों द्वारा नो एंट्री उल्लंघन में कमी आई हैं ।





