इंदौर- शहर में सुगम व सुरक्षित यातायात हेतु  पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार यातायात प्रबंधन का कार्य एवं नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की जा रही है।

 

इसी कड़ी में इन्दौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध विशेष मुहिम चलाई गई। इस दौरान प्रतिबंधित मार्ग का उल्लंघन, वन-वे, ओवरलोडिंग तथा नो पार्किंग, दस्तावेज जैसे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 162 ई रिक्शा और 20 ऑटो कुल 182  पर सख्त कार्रवाई की गई।

इंदौर ट्रैफिक पुलिस ऑटो/ई रिक्शा चालकों से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, निर्धारित पार्किंग स्थल का उपयोग करें एवं वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

keyboard_arrow_up
Skip to content