- जिम्मेदार छात्र द्वारा दी गई सूचना ने गंभीर दुर्घटना होने से बचाया ।
इंदौर – पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन भी वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उत्कृष्ठ मानवीय मूल्यों के साथ पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कर रही है।
इसी अनुक्रम में ऐसे ही एक मामले एम आर 10 नाले में महिला को गिरा देख एक जिम्मेदार छात्र अभिषेक ने चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा पर ड्यूटी कर रहे यातायात पुलिस के सूबेदार अरुण सिंह के पास पहुँच सूचना दी। जिस पर तत्काल छात्र को लेकर सूबेदार घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस कर्मियों ने जिम्मेदार नागरिकों की सहायता से बुजुर्ग महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। पूछताछ पर पता चला कि महिला बुजुर्ग होकर बीमार रहती है, जो कि नाले में गिर गई थी।
पुलिस थाना विजय नगर बापट बीट के पुलिस कर्मियों को बुलाकर वृद्ध महिला को उसके घर पहुंचाया गया।
इस दौरान सभी मददगार राहगीरों और छात्र की पुलिस द्वारा सराहना कर उनकी हौसला अफजाई भी की।