- 85003 लोगों ने एकसाथ ली नशामुक्ति व नशे के विरुद्ध जागरूकता लाने की ई-शपथ
- स्टूडेंट्स, पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों, संस्थान व ऑफिस के स्टाफ और नागरिकों ने ई-शपथ लेकर दिया, सभी को नशे से दूर रहने का संदेश।
इंदौर – नशे की बढती प्रवृत्ति व इसके दुष्प्रभावों के प्रति जनचेतना लाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश के पुलिस द्वारा प्रदेशव्यापी अभियान “नशे से दूरी है ज़रूरी” चलाया जा रहा है । इसी परिपेक्ष्य में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा उक्त अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 28 जुलाई 2025 को इंदौर पुलिस कमिश्नरेट को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई, जब शहर के शैक्षणिक संस्थान के स्टूडेंट्स, पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों, संस्थान व ऑफिस के स्टाफ और नागरिकों सहित करीब 85003 लोगों ने एक साथ ज़ूम मीटिंग के माध्यम से नशामुक्ति की ई-शपथ ली, जो कि एक विश्व रिकार्ड बन गया।
उक्त अभियान के तहत आयोजित ई-शपथ का मुख्य कार्यक्रम पुलिस आयुक्त कार्यालय पलासिया में रखा गया था, जहां पर उक्त ज़ूम मीटिंग में जुड़े विभिन्न स्कूल/कॉलेज व कोचिंग संस्थान, पुलिस के सभी कार्यालयों, सभी थानों, पुलिस लाइन, विभिन्न संस्थाओं व कॉरपोरेट ऑफिस सहित करीब 168 संस्थानों के स्टूडेंट्स, पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों, ऑफिस स्टाफ व प्रोफेसशनल्स सहित 85003 लोग ऑनलाइन सम्मिलित हुए,
जिन्हें पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा एक साथ नशे से दूर रहने की ई-शपथ दिलाई। इस दौरान अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य.) श्री अमित सिंह, अति. पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित सभी डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और कार्यलयीन स्टाफ ने भी उपस्थित रहकर नशामुक्ति और नशे के विरुद्ध जागरूकता लाने की शपथ ली।
नशामुक्ति व नशे के विरुद्ध जागरूकता की ई-शपथ एक साथ 85003 लोगों द्वारा लेने पर इंदौर पुलिस ने ये एक वर्ल्ड रिकार्ड बना लिया है, जिसकी पुष्टि के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन की सुश्री अपूर्वा मेनन भी वहां उपस्थित रही, जिन्होंने बताया कि, उक्त वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन उपरांत जल्द ही, इंदौर पुलिस पुलिस को प्रदान किया जाएगा।
उक्त उपलब्धि पर पुलिस कमिश्नर द्वारा इस आयोजन मे शामिल सभी स्टूडेंट्स, नागरिक व पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियो को बधाई दी एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया।