नशे के विरूद्ध जागरूकता के लिए बनाई है 5 शार्ट वीडियो फ़िल्म, जिसके द्वारा दर्शाए है, ड्रग्स से होने वाले शारिरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक दुष्परिणाम।

 

इंदौर – नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जनचेतना लाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश के पुलिस द्वारा प्रदेशव्यापी अभियान “नशे से दूरी है ज़रूरी” चलाया जा रहा है । इसी परिपेक्ष्य में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में उक्त अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

 

इसी कड़ी में आमजन को नशे के दुष्परिणामों के प्रति सचेत कर, नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित करने के लिये इंदौर पुलिस द्वारा Swastika Investment Limited के सहयोग से 5 शार्ट वीडियो फिल्में- 1. A Missed Call,  2. The Quiet, 3. Entrap, 4. Choice, 5.Inject बनाई गई है।  इन फिल्मों के माध्यम से कलाकारों द्वारा ड्रग्स के सेवन करने से व्यक्ति को किस तरह अनेक प्रकारों की शारिरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है और केवल उसका जीवन ही नही बल्कि पूरे परिवार का जीवन इस नशे के कारण बर्बाद हो जाता है दर्शाया गया है।

इसी तारतम्य में इस श्रृंखला की पहली शार्ट फ़िल्म A Missed Call, आज जारी की जा रही  है….

 

इन जागरूकता फिल्मों के माध्यम से इंदौर पुलिस द्वारा दिया जा रहा है, “नशे से दूरी है जरूरी”  (Say No To Drugs) का संदेश।

keyboard_arrow_up
Skip to content