- नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित।
- श्रमिकों, छात्राओं और दिव्यांग बच्चों ने भी ली नशे से दूरी रखने की शपथ।
इंदौर – नशे के विरुद्ध तथा इसके दुष्प्रभावों के प्रति जनचेतना लाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान “नशे से दूरी है ज़रूरी” के तहत इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 27 जुलाई 2025 को नगरीय इंदौर के सभी ज़ोन के थाना क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमे प्रमुख निम्न है-
👉 पुलिस थाना सराफा क्षेत्रान्तर्गत थाना स्टाफ द्वारा,प्रसिद्ध गोपाल मंदिर में पहुँच वहाँ उपस्थित आमजन को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया और नशा न करके स्वयं के साथ साथ अपने परिजनों को भी स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
👉 पुलिस थाना आजाद नगर क्षेत्रान्तर्गत थाना प्रभारी श्री तिलक तिरोले व टीम द्वारा, मदीना नगर अल्फ़सा मदरसा में जाकर सभी को नशे के शारिरिक व आर्थिक तथा सामाजिक नुकसान के बारे में जागरूक कर नशामुक्ति की शपथ दिलवाई।
👉 पुलिस थाना राजेंद्र नगर क्षेत्रान्तर्गत थाना प्रभारी श्री नीरज बिरथरे व टीम द्वारा, मसाकीन ई सोफिया कॉलोनी व मस्जिद में जाकर वहां उपस्थित बोहरा समाज की महिलाओं व पुरषों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया और नशा न करके स्वयं के साथ साथ अपने परिजनों को भी स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। जिससे प्रभावित हो सभी बोहरा समाजजन ने नशामुक्ति की शपथ भी ली।
👉 पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेत्रान्तर्गत थाना प्रभारी श्री राजकुमार यादव व टीम द्वारा चितावद कावड़ यात्रा में सभी को नशा न करके स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित कर जागरूक किया।
👉 पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रान्तर्गत थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा शा. उत्कृष्ट सीनियर छात्रावास में बालिकाओं को नशे ड्रग्स आदि के दुष्परिणाम बताए और उन्हें नशा न करके स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया, जिस पर उन्होंने नशामुक्ति का संकल्प भी लिया।
👉 पुलिस थाना राऊ क्षेत्रान्तर्गत थाना स्टॉफ द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया रंगवासा राऊ में मजदूरों व श्रमिकों को नशे के हानिकारक पक्षो से अवगत करवाया और उन्हें हस्ताक्षर अभियान से जोड़कर नशा न करके स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
👉 पुलिस थाना तेजाजी नगर क्षेत्रान्तर्गत थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा शा. उत्कृष्ट सीनियर छात्रावास में बालिकाओं को नशे ड्रग्स आदि के दुष्परिणाम बताए और उन्हें नशा न करके स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया, जिस पर उन्होंने नशामुक्ति का संकल्प भी लिया।
👉 पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्रान्तर्गत थाना स्टॉफ द्वारा कीबे कंपाउंड व्यापारी एसोसिएशन में जाकर व्यापारियों व श्रमिकों को नशे के हानिकारक पक्षो से अवगत करवाया और उन्हें नशा न करके स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
👉 पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत थाना स्टॉफ द्वारा सी सेक्टर सुखलिया में लोगों के साथ एक जागरूकता रैली निकाली और सभी को नशे के दुष्प्रभाव बता उन्हें नशा न करके स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
👉 एडिशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया व टीम ने महावीर इंटरकार्टिनेटल सर्विस ऑर्गनाइजेशन (मीसो) द्वारा दृष्टिबाधित (दिव्यांग) बच्चों के लिए आयोजित स्कील डेवलपमेन्ट शिविर में पहुच बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया, और नशामुक्ति की शपथ दिलाकर नशा न करके स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
उक्त अभियान के तहत शहर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों द्वारा हर जाति और वर्ग के आम नागरिकों के बीच जाकर, उन्हें नशे के नकारात्मक पक्ष से अवगत करवाते हुए उनसे अपील की जा रही है कि, आप स्वयं भी नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें और इस सामाजिक बुराई को हटाने के इस अभियान में सहभागी बनें।