• आम नागरिक हेल्पलाईन नंबर-7049108852 पर संपर्क कर, क्षेत्र में नशा का कारोबार करने वाले, नशे करने वाले तथा वह स्थान जहाँ पर नशाखोरी होती है, की दे सकते है सूचना।

 सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रहेगा तथा सही सूचना होने पर दिया जावेगा, उचित ईनाम।

इन्दौर शहर में अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों तथा इनका नशा कर अपराध करने की प्रवृत्ति पर नियंत्रण तथा नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूकता लाने एवं नशे की लत से लोगों को दूर करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री राकेश गुप्ता के निर्देशन मे अति. पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) इंदौर श्री मनीष कपुरिया एवं अति . पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा अवैध नशे को रोकनें के लिए लगातार नशे के अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है इसके साथ ही इस संबंध में जागरूकता लाने हेतु समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।

इसी कड़ी मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त ज़ोन-1 श्री विनोद मीना द्वारा  की नई पहल, क्षेत्राधिकार थाना क्षेत्रों में नार्को ड्रग्स संबंधी नशे पर नियंत्रण लाने के लिये, युवाओं को नशे की लत से बचाने हेतु तथा समाज को नशामुक्त करने के उद्देश्य से “नया सवेरा–एक नई शुरुआत” नाम से एक हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है जिसका हेल्पलाईन नंबर-7049108852 है।

आप इस नंबर पर कॉल करके आपके क्षेत्र में नशा का कारोबार करने वाले व्यक्ति/व्यक्तियों, नशे करने वाले व्यक्ति/व्यक्तियों एवं वह स्थान जहाँ पर नशाखोरी होती है की सूचना दे सकते हैं, आपका नाम सर्वथा गोपनीय रहेगा तथा सही सूचना होने पर उचित ईनाम दिया जावेगा।

नशे से पीडित व्यक्ति व उसके परिजन भी नशामुक्ति के संबंध में संपर्क कर सकते हैं, हम उनके पुनर्वास व नशे की लत को दूर करने के लिये एन.जी.ओ. व नशा मुक्ति केन्द्रों से समन्वय स्थापित कर हरसंभव मदद करने के लिये प्रयत्नशील हैं।

आपसे आग्रह भी किया जाता है कि समाज को नशामुक्त कराने में हेल्पलाईन नंबर- 7049108852 पर सूचना प्रदाय कर हमारी मदद करें एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें।

 

 

keyboard_arrow_up
Skip to content