- प्रशिक्षण के दौरान अवैध मादक प्रदार्थों की पहचान, जप्ती की कार्यवाही एवं विवेचना के दौरान आने वाली समस्याओं पर दिया गया प्रशिक्षण।
इन्दौर – अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने तथा एनडीपीएस अपराधों में अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य आज दिनांक 15.10.25 को पलासिया स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागृह मे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सहयोग से पुलिस अधिकारियों के लिये अनुसंधान में दक्षता उन्नयन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस आयुक्त इंदौर नगरीय श्री संतोष कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य मे किया गया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा बताया गया कि एनडीपीएस के अपराध संगठित अपराध होते है इन अपराधों मे सप्लाय चैन एक महत्वपूर्ण कडी होती है इसके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए इसको ब्रेक करना जरूरी है। इन अपराधों में हर स्तर पर बारीकी से जांच करने की जरूरत है, जिसके लिए पूर्ण रूप से तीन स्तर पर कार्यवाही की जा सकती है –
- *supply reduction * – एनडीपीएस अपराधों पर रोक लगाने के लिए इसके नेटवर्क को ध्वस्त करना होगा जिसके लिए ड्रग्स पैडलर्स के साथ-साथ सप्लायर्स को पकडकर, फायनेसिंयल इन्वेस्टीगेशन, सम्पति जप्ती आदि प्रभावी कार्यवाही करना होगी। जिसके सबंध मे इंदौर पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
- *harm reduction *- मादक पदार्थ की डिमांड मे कमी लाने के एडिक्ट की लत को छुडवाना होगा, जिसके लिए सामाजिक न्याय मंत्रालय विभाग, चिकित्सा विभाग, एनजीओ और अन्य रिहेब सेंटर के माध्यम से कॉउंसलिग आदि के द्वारा उन्हें समाज की मुख्य धारा मे लाने के प्रयास करना होगे।
- *demand reduction *- डिमांड मे कमी लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों आयोजन, विभिन्न प्रमुख संस्थानों मे अवेरनेस कार्यक्रम चलाकर नशे के दुष्परिणामों के बारे मे जानकारी देकर लोगो को जागरुक किया जाना चाहिए। इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पूर्व से ही अवेयरनेस कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विवेचको को एनसीबी जोनल डायरेक्टर श्री रितेश रंजन द्वारा मध्य प्रदेश में वर्तमान मादक पदार्थ तस्करी की स्थिति विषय पर, डिपटी डायरेक्टर श्री आर. एस. बिस्ट द्वारा वित्तीय जांच, पीट्स एनडीपीएस अधिनियम, जांच के उपकरण विषय पर, इंटलीजेंस ऑफिसर एनसीबी श्री बिजय राज द्वारा एनडीपीएस और प्रीकर्सर्स की पहचान और वर्गीकरण तथा जूनियर इंटलीजेंस ऑफिसर श्री राजेंद्र प्रजापति जब्त किए गए नमूनों का सैंपलिंग और निपटाने के विषय पर विवेचकों को जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत अति पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था श्री अमित सिंह द्वारा कार्यक्रम मे एनसीबी के अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेट किये गये। साथ ही उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को कार्यक्रम के अंत मे ट्रेंनिग सर्टिफिकेट प्रदाय किये गये।
कार्यक्रम के दौरान अति पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था श्री अमित सिंह, अति पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्या.) श्री आर.के. सिंह, पुलिस उपायुक्त क्राइम श्री राजेश त्रिपाठी, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री प्रकाश सिंह परिहार, सहित 75 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुए।