• पुलिस ने तस्कर से अवैध गांजा जप्त ।

 

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु की जा रही कार्यवाही व नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु  वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम ने  कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना भंवरकुआं ने अवैध मादक पदार्थ  गाँजे के साथ आरोपी को पकड़ा गया है।

 

दिनांक 19.07.2025 को थाना भवरकुआं इन्दौर टीम द्वारा संदेहियो की चैकिंग करने के दौरान जुपिटर अस्पताल सर्विस रोड इंदौर पर एक संदेही  मिला जो  पुलिस को देखते ही अपनी टी व्ही एस इलेक्ट्रिक  स्कूटी लेकर भागने लगा जिस पर पुलिस को संदेह होने पर संदेही ने पूछताछ में अपना नाम  अजय प्रजापति नि. ग्राम बीजलपुर मुंडी जिला इन्दौर बताया, जिसको अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ कर तलाशी लिये जाने पर गाड़ी की डिक्की मे 1 किलो 102 ग्राम अवैध गांजा होना पाया गया।

 

पुलिस द्वारा  आरोपी अजय प्रजापति  के विरुद्ध अपराध  एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया  जाकर प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भवरकुआं इंदौर राजकुमार यादव, उनि आनंद राय, उनि धरमवीर सिह चौहान, सउनि राकेश सिह परिहार, आर. 1059 विजय, आर. 3916 प्रताप जाट, आर. 412 गुल सिह की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content