- आरोपियों से फेसबुक के माध्यम से संपर्क कर इदौर आकर सिखा था नोट छापने का कार्य।
घटना का विवरण- शहर में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अनुराग नगर स्थित होटल इंटरनिटी अवैध रूप से नकली नोट छापने का कार्य वाले आरोपी (1). अब्दुल शोएब, (2). रहीश खान, और (3) प्रफुल कुमार कोरी को पक़डा था एवं आरोपियों से पूछताछ के आधार पर उनके दो साथियों (4) आकाश घारु और (5).शंकर चौरसिया को भोपाल से गिरफ्तार किया गया था। जिनके विरुध्द अपराध पंजीबध्द किया गया था।
उक्त प्रकरण में क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा आरोपियो से पूछताछ के बाद गुजरात राज्य से एक अन्य आरोपी (6). मयूर चम्पा निवासी द्वारका गुजरात को गिरफ्तार किया। जिसने पूछताछ में बताया कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के सम्पर्क में फेसबुक सोशल मीडिया के माध्यम से आया ओर इंदौर आकर होटल में नकली नोट छापने का कार्य सिखा।
इंदौर क्राईम ब्रांच उक्त आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर पूर्व में सप्लाई नकली नोट एवं गैंग से जुड़े आरोपियों के संबंध में पूछताछ करने सहित अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। संलिप्तता के आधार पर अन्य साथी आरोपियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जावेगी।
आरोपियों के नाम :–
(6) .गिरफ्तार आरोपी– मयूर चम्पा निवासी द्वारका (गुजरात)
{आरोपी बीकॉम की पढ़ाई किया हुआ है और टूरिस्ट को होटल दिलाने संबंधित एजेंट के रूप में कार्य कर करता है।}
पूर्व में गिरफ्तार:–
(1). अब्दुल शोएब उर्फ छोटू निवासी चांदामेटा जिला छिंदवाड़ा (म.प्र)
{आरोपी आर्ट & डिजाइन से ग्रेजुएट होकर वर्तमान में बेरोजगार है}
(2). रहीश खान निवासी जाटाछापा जिला छिंदवाड़ा (म.प्र)
{आरोपी 9वी तक पढ़ा लिखा है और शादियों में इवेंट्स का कार्य करता है।}
(3). प्रफुल कुमार कोरी उम्र 19 वर्ष निवासी चांदामेटा जिला छिंदवाड़ा (म.प्र)
{आरोपी 12 वी पास है होकर वर्तमान में बेरोजगार है।}
(4). आकाश घारु निवासी भोपाल
{आरोपी B.E की पढ़ाई की है एवं पूर्व में प्राइवेट कंपनी सुपरवाईजर की जॉब करता था।}
(5). शंकर चौरसिया निवासी– भोपाल
{आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक है}
पूर्व में जब्त माल का विवरण: –
आरोपियों के कब्जे से (500*870) 4 लाख 35 हजार के नकली नोट, बटर पेपर, प्रिंटर, लकड़ी फ्रेम, कटिंग मशीन, लेमिनेशन बंडल, सील, लैपटॉप, मोबाइल्स, लेमिनेटर, एटीम कार्ड आदि जप्त