- आरोपियों के कब्जे से 92 बोरी नकली कमलकिशोर तंबाकू व कीमती लगभग 4 लाख 50 हजार व पैकेजिंग मशीन व एक लोडिंग वाहन बरामद।
शहर मे नकली व मिलावटी प्राडक्ट बनाकर बेचने वालो के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा नकली कमलकिशोर तंबाकू की नकली पैकेजिंग करने वाले 2 आरोपियों को नकली सामग्री सहित पकड़ा गया है।
क्षेत्र में नकली प्राडक्ट बनाने वालो पर कार्यवाही करने के कार्ययोजना बना कर टीम गठित की गयी। थाना प्रभारी कनाडिया डॉ. सहर्ष यादव के नेतृत्व कनाडिया पुलिस ने आवेदक राहुल अग्रवाल की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एच.आर रिसोर्ट के पास कनाडिया वायपास पर एक लोडिंग को वाहन को रोकककर चेक करने पर कमलकिशोर तंबाकू जर्दा कंपनी की नकली पैकिंग वाली 29 बोरी तंबाकू लगभग 14500 पाउच वाहन चालक संजय मीणा से जप्त किए गये । बाद संजय मीणा से मेमोरेंडम के आधार पर आकाश अग्रवाल के नंदा नगर स्थित गोडाउन से 63 बोरी नकली तंबाकू 31500 पाउच आकाश अग्रवाल से जप्त की गई। आरोपियो से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपियो के विरूद्द अपराध कापी राईट एक्ट, धारा 103 ट्रेडमार्क एक्ट का अपराध पंजीबद्द किया जाकर विवेचना मे लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना कनाडिया के थाना प्रभारी निरीक्षकडाक्टर सहर्ष यादव, उ.नि. राम शाक्य व प्र.आर 92 सुमेर सिंह आर. 1651 सुभाष राजौरिया, आर. 4635 ओमप्रकाश नरवरिया, आर. 1109 प्रमोद जाट की प्रमुख भूमिका रही ।