- आरोपी ने अनुराग नगर स्कीम नं.94 सर्विस रोड के पास स्थित मकान में दिया था लाखों रुपए की चोरी को अंजाम तथा आईसीआईसीआई बैंक मे किया था वारदात का प्रयास।
- आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके पास से चोरी की गए नगदी 19 लाख रुपये, सोने की चेन कीमती करीब 1.5 लाख व एक चाकू व चोरी की डस्टर कार सहित कुल मश्रुका कीमती 23 लाख 50 हजार रूपये किए बरामद।
- आरोपी व उसकी पत्नी के द्वारा ICICI बैंक स्कीम नं.94 सर्विस रोड के ताले को कटर से काटकर भी किया गया था चोरी का प्रयास ।
- आरोपी से पूर्व मे चोरी की गयी रेनोल्ट डस्टर कार कीमती 3,00,000/- रुपए को भी किया गया जप्त ।
- महंगे शौक को पूरा करने के लिए आरोपी पति पत्नि मिलकर कर रहे थे वारदात।
इंदौर-शहर में चोरी/नकबजनी, लूट आदि संपत्ति संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु, इनमें संलिप्त एवं आरोपियो पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गए है
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अति.पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री अमित सिंह व पुलिस उपायुक्त जोन – 2 श्री कुमार प्रतीक द्वारा अति.पुलिस उपायुक्त जोन –2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री राजकुमार सराफ के नेतृत्व मे नकवजनी के अपराधो मे आरोपियो को पकडने के लिये प्रभारी लसूड़िया की एक विशेष टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा लाखों की नकबजनी के एक मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना लसुडिया पर दिनांक 28/11/25 को फरियादी बाबूलाल पिता गोपीराम शर्मा संचालक डीके कंस्ट्रक्शन निवासी- BW-19 स्कीम नं.94 इंदौर ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 26.11.2025 को मेरा बेटा धीरज आफिस चले गया था और मेरी बहू सुबह करीव 11.00 बजे नहाने के लिये अपने कमरे के बाथरुम मे चले गयी थी फिर दोपहर करीब 12.00 बजे मे मेरे बेटे धीरज शर्मा का मेरी बहू के पास फोन आया और धीरज ने बहू को बोला की मुझे रुपयो की जरुरत है तुम कमरे मे जाकर रुपये निकालकर रखो मै किसी को रुपये लेने भेज रहा हूँ। उसको दे देना इतने मे बहू कमरे मे गयी तो देखा कि कमरे मे रखा सामान उथल पुथल था और कमरे मे रखी अलमारी का गेट खुला हुआ था फिर मेरी बहू ने घटना की सारी जानकारी धीरज और मुझे दी तो धीरज ने बताया कि अलमारी मे 21 लाख रुपये नगदी कंपनी के और मेरी सोने की चैन रखी हुय़ी थी तो मेरी बहू और मैने घर मे लगे कैमरे देखे तो एक अज्ञात व्यक्ति घर के ग्राउण्ड फ्लोर के पीछे वाली खिडकी से अंदर घुसते हुये दिख रहा है तथा प्रथम मंजिल के कमरे मे जाकर अपने साथ बैग मे रुपये लेकर उसी खिडकी से जाते हुये दिख रहा है । उक्त सूचना पर से थाना लसुडिया पर अपराध क्रं.1486/2025,धारा–305(ए),331(3), बी.एन.एस.2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
इसी प्रकार फरियादी य़श पिता कमलेश वर्मा मैनेजर ICICI बैंक बांबे हास्पीटल इंदौर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 22.11.25 को रात्रि करीवन 10.30 बजे बैंक गार्ड अतलब सिंह ने फोन कर जानकारी दी कि बैंक के शटर का ताला टुटा हुआ पडा है और शटर भी खुला हुआ है मैने ब्रांच स्टाफ को घटना के बारे मे बताया और फिर बैंक स्टाफ के लोगो ने बैंक मे जाकर देखा तो बैंक के अंदर सारी अलमारी के दरवाजे खुले हुये थे बैंक के अंदर जाकर चेक किया कोई सामान चोरी नही हुआ । किसी अज्ञात व्यक्ति ने ICICI बैंक शाखा बांबे हास्पीटल रोड इंदौर के शटर का ताला तोडकर चोरी का प्रयास किया है।फरियादी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
उक्त दोनो घटनाओ को गंभीरता से लेते हुये तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार थाना प्रभारी लसुडिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा तत्काल कार्यावही करते हुये दोनो घटनाओ मे मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये गये जिसके आधार पर आरोपी की तलाश करते आरोपी अरुण भील उम्र 21 साल निवासी बोरगांव बुजुर्ग जिला खंडवा, हाल मुकाम-रामनगर इंदौर को अभिरक्षा मे लेकर विस्तृत पूछताछ करने पर उसके द्वारा बांम्बे हास्पिटल के पास एक घर से 21 लाख रु नगद व सोने की चैन चोरी करना व करीब दो माह पहले उसी घर के बाहर खडी एक रेनाल्ट डस्टर कार चोरी करना और दिनांक 22.11.25 को अपनी पत्नि नंदनी के साथ मिलकर ICICI बैंक के शटर मे लगे ताले को कटर से काटकर चोरी करने की नियत से बैंक मे घुसाना बताया ।
स्कीम नं.94 इंदौर स्थित घर मे चोरी करने के लिये पत्नी नंदनी के द्वारा आरोपी अरुण को उकसाया गया था तथा ICICI बैंक मे घटित घटना मे आरोपी की पत्नी नंदनी उम्र 19 साल नि. बोरगांव बुजुर्ग जिला खंडवा, हाल मुकाम-रामनगर इंदौर भी शामील होने से आरोपिया नंदनी को भी गिरफ्तार किया गया है । आरोपी का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लेकर अपराध के संबंध मे पुछताछ की जायेगी व विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
गिरफ्तार आरोपी
- अरुण निवासी बोरगांव बुजुर्ग जिला खंडवा, हाल मुकाम-रामनगर इंदौर
- नंदनी नि. बोरगांव बुजुर्ग जिला खंडवा, हाल मुकाम-रामनगर इंदौर
आरोपी से चोरी किया गया जप्त मश्रुका
1.नगदी 19 लाख रुपये
2.सोने की चैन कीमत करीब 1.5 लाख
3.एक चाकू
- एक लोहे का कटर
5.एक पुरानी रेनाल्ट डस्टर कार कीमती करीब 3,00,000/- रुपये
कुल कीमत करीबन 23 लाख 50 हजार रुपये
आरोपी अरुण का आपराधिक रिकार्ड-
- अपराध क्र 1225/25 ,धारा-303(2) बी.एन.एस. थाना लसुडिया इंदौर
- अपराध क्र 1481/25 ,धारा-331(3) बी.एन.एस. थाना लसुडिया इंदौर
- अपराध क्र 1486/25 ,धारा-305(ए) ,331(3) बी.एन.एस. थाना लसुडिया इंदौर
सराहनीय भूमिका-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लसुडिया निरीक्षक तारेश सोनी व टीम उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक 3301 प्रणीत भदौरिया, प्रधान आर 1532 नीरज रघुवंशी , प्र.आर,1803 रविन्द्र सिंह कुशवाह , प्र.आर 3319 अजय प्रजापत, आऱ 1574 आनंद जाट , आऱ 2267 दिनेश गुर्जर, आर 4058 हेमराज सिलोटे ,महिला सैनिक 440 शैला जाधव द्वारा लगातार मेहनत करते हुए आरोपी को पकड़ने तथा चोरी गये मश्रुका की जप्ती मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।






