- आरोपियों के पास से सोने व चांदी के आभूषण कीमती करीबन 5 लाख रुपये किये जप्त ।
- समूह में मिलकर करते थे वारदात, नशे व ऐय्याशी के लिये करते थे चोरी।
इंदौर शहर मे चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा नकबजनी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्त में लिया है।
पुलिस थाना द्वारिकापुरी को दिनांक 27.06.2025 को मुखबीर सुचना मिली की थी चार व्यक्ति दिग्विजय मल्टी केट रोड पर खड़े होकर आने जाने वाले लोगों से सस्ते भाव में सोना चाँदी के जेवरात बेचने के संबंध मे पूछ रहे है। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुँच पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर संदिग्ध आरोपी- लेखराज उर्फ केटु सोनी निवासी इन्दौर, 2. राहुल रावत निवासी इन्दौर ,3. शुभम उर्फ शिवम सिह निवासी इन्दौर व एक विधि विरूद्ध बालक को पकडा , जिनके कब्जे से एक सोने का हार, अंगूठिया व चादीं पायजेब व अन्य सोने चांदी के आभूषण कीमती करीबन 3.5 लाख जप्त किये गये। आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
चोरी के प्रकरण में मुखबिर की सूचना, घटना स्थल पर मौजूद तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण, सतत निगरानी से आरोपी को गिरफ्तार कर मालबरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।
आरोपी नशे व अय्याशी के शौकीन हैं व अपने शौक व नशे की पूर्ति के लिये चोरी की वारदात करते है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना द्वारकापुरी सुशील पटेल व टीम सउनि कमलेश डाबर, प्रआर. दीनदयाल शर्मा, आर. कृष्णचंद शर्मा, अरूण जाट, अनुरागसिंह सिकरवार, धर्मेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।