• आरोपी अपराध पंजीबद्ध की सूचना प्राप्त होते ही वर्ष 2022 से हो गया था फरार और विभिन्न राज्यों व शहरों में छिपकर काट रहा था फरारी।
  • पूर्व मे भी धोखाधड़ी के अपराध मे,आरोपी हो चुका है गिरफ्तार ।
  • धारा 138 एनआई एक्ट के तहत न्यायालय द्वारा जारी स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंट में भी चल रहा था फरार ।
  • आरोपी की गिरफ्तारी हेतु की गई थी 10000 रुपये के ईनाम की उदघोषणा ।
  • पुलिस थाना कनाडिया इंदौर ने राजस्थान पुलिस के सहयोग से आरोपी को अजमेर से किया गिरफ्तार ।

 

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु विभिन्न प्रकरणों में फरार व ईनामी आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा  दिये गये हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री अभिनव विश्वकर्मा द्वारा अति. पुलिस उपायुक्त  जोन -02 श्री अमरेन्द्र सिहं एवं सहा. पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मंडलोई के मार्गदर्शन में एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाकर थाना कनाडिया पुलिस ने धोखाधड़ी के प्रकरण में लंबे समय से फरार व ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।

पुलिस थाना कनाड़िया क्षेत्रान्तर्गत फरियादियों ज्योति शुक्ला,  सत्यनारायण चौहान एवं गोपालकृष्ण भार्गव द्वारा  अनावेदक के.के. अग्रवाल (गोयल) के विरूद्ध प्लाट के नाम पर धोखाधडी की शिकायत की गई थी, जिसकी जांच पर जाकर आवेदको को न तो प्लाट का कब्जा दिया गया और न ही उनके जमा पैसे लौटाये गये थे, जिस पर थाना कनाड़िया पर अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

प्रकरण के मुख्य आरोपी कृष्णकांत गोयल  निवासी इंदौर  जो कि अपराध पंजीबद्ध होने की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस से बचने के लिये दिनांक 18.04.2022 से ही अपना आफिस व निवास स्थान छोड़कर फरार हो गया था। जो समय समय पर अपना छिपने का स्थान राज्य व जिला बदलता रहा। जो कभी एक स्थान पर स्थाई रुप से नहीं रहा। जिसे पुलिस व्दारा पकड़ने के कई बार प्रयास किये गये जो रहने का स्थान छोड़कर भाग जाता था । जिसको फरार घोषित कर  पुलिस उपयुक्त जोन-02 व्दारा 10 हजार रुपये का नगद ईनाम गिरफ्तारी हेतु उदघोषणा की गई थी।

उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाडिया निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व मे एक टीम तैयार की गई जिसके व्दारा आरोपी के विभिन्न ठिकानों पर नीमच, उदयपुर, अजमेर पर दबिश दी गई। जिस पर आरोपी अजमेर मे होने की सूचना मिली। जिस पर अजमेर पुलिस की सहायता से आरोपी कृष्णकांत गोयल को अजमेर मे एक मंदिर के बाहर से घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी व्दारा अपना उक्त अपराध स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है।  थाना संयोगितागंज पर आरोपी का स्थाई वारंट होने से संयोगितागंज पुलिस व्दारा आरोपी की फार्मल गिरफ्तारी ली गई। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कनाडिया निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया, उनि सचिन, सउनि मुकाम सिंह डावर, प्र.आर. 3328 भरत बड़े, प्र.आर. 3009 अनिल ओझा, आर. 1109 प्रमोद जाटकी सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content