- दबिश में नकबजनी, वाहन चोरी के विभिन्न थानों के कुल 06 हिस्ट्रीशीटर बदमाश पुलिस थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में आएं।
- आरोपियों से चुराई गई कुल 07 मोटर सायकल, 09 मोबाईल फोन व चांदी की ज्वेलरी सहित कुल कीमती 10 लाख 50 हजार रूपये का मश्रुका किया बरामद।
- नकबजनी के कई प्रकरणों में 07 वर्षों से फरार व 10,000/- रूपये का एक ईनामी बदमाश तथा एरोड्रम के डकैती के प्रकरण में 03 वर्षो से फरार आरोपी भी आया पुलिस की गिरफ्त में।
इन्दौर शहर के विभिन्न सीमावर्ती थाना क्षेत्रो में नकबजनी ओर वाहन चोरियों में आस पास के क्षेंत्रो विशेषकर धार टांडा क्षेत्र के सक्रिय बदमाशों द्वारा कई वर्षों से शहर में आकर वारदात करना संज्ञान में आया था, इन क्षेत्रों के बदमाशों के विरूध्द थाना तेजाजीनगर, एरोड्रम, सरदारपुर व टांडा थाना में विभिन्न अपराध भी पंजीबध्द होना पाए गये थे। जिस पर शहर के सम्पत्ति संबंधी अपराधो में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा विशेष कार्ययोजना बनाकर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्षेत्र की नकबजनी एवं वाहन चोरी की वारदातों में पतारसी हेतु पुलिस उपायुक्त जोन-01 इंदौर श्री विनोद मीना द्वारा अति. पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री आलोक कुमार शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग आजाद नगर श्री आशीष पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजीनगर श्री करणदीपसिंह के नेतृत्व में टीमें गठित कर, आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। धार टाण्डा क्षेत्र में दबिश हेतु जोन-01 की पुलिस टीम जिसमें करीब 50 पुलिस कर्मियों का बल (पुलिस लाईन, थाना तेजाजी नगर, थाना राऊ, थाना राजेन्द्र नगर एवं थाना मल्हारगंज से)े को लगाया गया। संपूर्ण बल को अति. पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा ब्रीफ किया गया तथा बल को रात्रि में आपरेशन करने हेतु आवश्यक आर्म्स एम्युनेशन नाईट विजन, वाईनाकुलर, टार्च आदि मुहैया कराई जाकर दबिश हेतु टीमें टांडा जिला धार रवाना की गई।
पुलिस टीम ने दबिश के दौरान 6 शातिर आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया तथा उनके कब्जे से कुल चोरी के 07 दोपहिया वाहन एवं 9 मोबाईल फोन जप्त किए, जिसके संबंध में पूछताछ व जानकारी प्राप्त की जा रही है।
पकड़े गये आरोपी आदतन शातिर अपराधी है, जिनमें से आरोपी एल सिंह भील निवासी टांडा जिला धार थाना धारा 457,380 भादवि में 07 वर्षों से फरार व इनामी आरोपी है, जो घटना उपरांत से ही उक्त प्रकरणो में फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर (पूर्व) द्वारा 10,000/- रूपये के ईनाम भी घोषित किया गया था। जो गिरफ्त में नहीं आ रहा था, जो आज दबिश में पुलिस की पकड़ में आया। थाना एरोड्रम के अप.धारा 394,395,397 भादवि में डकैती में 03 वर्षों से फरार आरोपी करमसिंह नि. टांडा जिला धार को भी दबिश के दौरान पकड़ में आया है तथा अन्य नकबजनी के अपराधो में लिप्त बदमाशो को भी दबिश के दौरान चोरी की मोटर सायकलो के साथ पकडा गया हैं।
गिरफ्तार आरोपीः-
- एल सिंह भील निवासी टांडा जिला धार, 02 करमसिंह नि. टांडा जिला धार, 03. पंकेश बघेल नि. टांडा जिला धार, 04. ध्यानसिंह भूरिया नि. टांडा जिला धार 05. जोगडिया भावर नि. टांडा जिला धार तथा एक अपचारी बालक।
पुलिस द्वारा उक्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तथा सभी पकडे गये बदमाशो से हाल ही में थाना तेजाजीनगर व अन्य थानो में हुई नकबजनी व वाहन चोरियों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।
इनके कब्जे से निम्न लिखित वाहन जप्त किए गए
- केटीएम 200 नंबर MP09VB2724 वाहन स्वामी साहिल पटेल पिता असरफ पटेल नि. 708 खजराना इन्दौर
- मोटर सायकल होण्डा साईन नंबर MP09VU4341 वाहन स्वामी सूरज पिता गोविन्द यादव नि. 699 नंदा नगर इन्दौर
- मोटर सायकल बजाज पल्सर MP09XB4988 वाहन स्वामी सोहन सिंह अजनार पिता छगनलाल नि. 630 पिंक सिटी स्कीम न.78 विजय नगर इन्दौर
- मोटर सायकल होण्डा साईन MP11MT8924 वाहन स्वामी बबलू डाबर पिता इडिया नि. सिल्वर हिल कालोनी धार
- मोटर सायकल यामाहा MP04EM7422 वाहन स्वामी नीरज वर्मा पिता भगवत सिंह नि.म.न.46 ए नगर निगम वर्क शाप शाँहजानाबाद भोपाल
- मोटर सायकल बजाज पल्सर 200-MP09VM8920 वाहन स्वामी अंकेश नि.ग्राम तरसिंघा नरवली धार
- मोटर सायकल बजाज पल्सर 200 रेड कलर बिना नंबर आर.टी.ओ. की साईट पर जानकारी उपलब्ध नहीं हैं। तथा 09 मोबाईल फोन (स्मार्ट फोन-08 व कीपेड फोन -01) एंव चांदी की ज्वेलरी 250 ग्राम करीबन बरामद की गई।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेजाजीनगर करणदीप सिंह (भा.पु.से.), सउनि प्रदीप सिंह राठौड़ , प्र.आर.मनोज दुबे, प्र.आर. देवेन्द्र परिहार, प्र.आर. विजेंद्र सिंह चौहान आर. गोविंदा गाडगे, आर. दीपेंद्र राणा, आर. अभिनव शर्मा, आर सौरभ, आर. प्रदीप रावत, म.आर. निशा चौहान, म.आर. अनिता भालेराव व जोन-01 की पुलिस टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई ।