• आरोपी ने थाना एमआईजी सहित इन्दौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो में दिया है वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम।

 

  • आरोपी से कुल 07 दोपहिया वाहन कीमती 06 लाख रूपये, किए पुलिस ने बरामद।

 

  • आरोपी मोटर सायकल चोरी करने के बाद औनेपौने दामो मे ग्रामीण क्षेत्रो मे लगता था ठिकाने।

 

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु संपत्ति संबंधी अपराधों चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी, लूट आदि में संलिप्त बदमाशों के विरूध्द कड़ी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष सिंह द्वारा दिए गए हैं।  इसी तारतम्य में अति. पुलिस आयुक्त इंदौर श्री अमित सिंह व पुलिस उपायुक्त जोन -02 श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में वाहन चोर एवं ड्रग पैडलर को पकडने का ज़ोन 02 में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत वाहन चोरों को पकडकर उन पर कानूनी प्रहार किया जा रहा है ।

 

क्षेत्र में  अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अमरेंद्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त परदेशीपुरा श्री शिवेन्दु जोशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी श्री सी.बी.सिंह और उनकी टीम द्वारा सभी ऐसे संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है ।

 

इसी कड़ी में कुछ दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि एक व्यक्ति वाहन चोरी करने के उद्देश्य से कालोनियों मे रात्री में रैकी कर रहा है ।  मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि संदिग्ध व्यक्ति रात्रि मे थाना क्षैत्र मे मोटर साईकल चोरी करने की नियत से घूम रहा।  उक्त सूचना पर थाना प्रभारी एमआईजी ने टीम को धर पकड एवं कार्यवाही करने हेतु भेजा ।

दिनांक 24/10/2024 को थाने की टीम ने संदिग्ध की काफी तलाश की तथा एक संदिग्ध को सुजूकी एक्सिस स्कूटर से जाते हुए देखा जिसे रोकने का ईशारा किया तो संदिग्ध  गाडी  गलियो मे मोड कर भागा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर अयोध्यापुरी कालोनी मे पकडा।  संदिग्ध काफी घबराया हुआ था , जिसका नाम पता पूछते अपना नाम जतीन झांजा  देवास का होना बताया । संदिग्ध के पास मिली एक्सिस गाडी के सम्बध मे जानकारी प्राप्त करने पर अपनी स्वयं का होना बताया तथा हिकमतअमली से पूछने पर उसने उक्त गाडी  अम्वेडकर नगर से  चोरी करना बताया । थाना पर तस्दीक करने पर उक्त वाहन चोरी  होने की रिपोर्ट थाना पर होना पाया गया । आरोपी से उक्त वाहन विधिवत जप्त कर आरोपी को हिरासत में लिया गया ।

आरोपी से पूछताछ करने पर उसने थाना एम.आई.जी.क्षेत्र व अन्य थाना क्षेत्र से और भी दोपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया है । आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर आरोपी से  06 अन्य दोपहिया वाहन जप्त किये गये । इस प्रकार आरोपी से थाना एम.आई.जी. द्वारा कुल 07 दो पहिया वाहन किमती तकरीबन 06 लाख रूपये जप्त करने मे सफलता प्राप्त हुई है।

आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा आरोपी से अन्य वारदातों व चोरी के वाहनों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।

उक्त कार्यवाही में उनि राहुल डावर , उनि कमल सिंह रघुवंशी , प्रआर.1673 शिवकुमार, प्रआऱ 3352 राजू दबाने, प्रआऱ.2992 प्रवीण सिंह , प्र आर 3193 जितेन्द्रसिंह ,  प्र .आर. अजय शुक्ला, आर.2138 रविन्द, आर.2586 पवन जाट , आर.2133 जिनेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुलिस उपायुक्त जोन-02 दवारा उचित इनाम से पुरूस्कृत करने की धोषणा की है ।

जप्त वाहनो का विवरण-

1-सुजुकी एक्सेस सफेद रंग की क्र. – MP-09-ZZ-1889

2-मोटर साईकल होण्डा साईन काले रंग की  क्र. – MP  09 DT 6344

3-मोटर साईकल बजाज कम्पनी पल्सर काले रंग की क्र. – MP 13 ZD 3070

4-मोटर साईकल हिरो पेशन प्रो काले रंग की क्र.- MP 09 QV 7356 ,

5-मोटर साईकल टीवीएस स्टार सिटी काले सफेद रंग की क्रमांक- MP-09-MG-5984 ,

6-मोटर साईकल हीरो होण्डा सीडी डान काले रंग की क्रमांक- MP 09 LD 9388

7- मोटर साईकल हीरो स्पलेंडर प्लस कम्पनी की काले रंग की बिना नम्बर।

keyboard_arrow_up
Skip to content