• शातिर वाहन चोर गैंग से इन्दौर शहर व देहात से चोरी की ढाई दर्जन दोपहिया वाहन किये जप्त

 

  • शातिर वाहन चोर गैंग के व्दारा इन्दौर शहर व देहात से चोरी की कुल 30 मोटरसाईकले किमती लगभग 30 लाख रुपये का मश्रूका पुलिस टीम ने किया बरामद।

  

विगत दिनों इन्दौर शहर में  वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए जोन क्रमांक-4 से प्रत्येक थाने से 2 टीम गठित की गई थी इस प्रकार जोन-4 में कुल 18 टीम वाहन चोर गिरोह को पकड़ने एवं दो पहिया वाहनों की बरामदगी हेतु लगातार सूचनाए एकत्रित कर संदिग्ध व्यक्तियों/ आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु प्रयास कर रही थी इसी कड़ी में पुलिस थाना भँवरकुआं एवं पुलिस थाना जूनि इंदौर की टीम द्वारा संयुक्त रूप से एक महत्वपूर्ण सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बाग-टांडा जिला धार के वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफतर करने में सफलता प्राप्त की है ।

वाहन चोर गिरोह के पकडे गए सक्रीय सदस्यों के नाम निम्नलिखित है:-

1-    विजय सिंह उम्र 20 साल निवासी कुक्षी जिला धार

2-    सुरेश मण्डलोई उम्र 19 साल  कुक्षी जिला धार

3-    संजय मीणा उम्र 19 साल निवासी कुक्षी जिला धार

4-    दिनेश जमरा उम्र 19 साल निवासी 19 साल निवासी  कुक्षी थाना बाग जिला धार

 

पकडे गये उपरोक्त आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने पर इनके द्वारा इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से एवं अन्य स्थानों से चोरी किये गए निम्नलिखित 30 दो पहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया है।

उपरोक्त चोरी किये गये दो पहिया वाहनों को आरोपी गणो द्वारा चोरी करने के पश्चात बैचने की नियत से टांडा गांव में विभिन्न स्थानों पर छुपाकर रखा था । जिन्हे आरोपीगणो के बताए अनुसार छुपाये गए स्थानों से पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया है। पकडे गए आरोपी गणो से पूछताछ में इनके साथियो के बारे में खुलासा हुआ है जिनसे 30 अन्य वाहनों का खुलासा हुआ है जो इन्दौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से दो पहिया वाहन चोरी किये है।

 

उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी/ कर्मचारी का नाम– थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक राजकुमार यादव उप निरीक्षक दिनेश कलेश उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार उप निरीक्षक देवेन्द्र मिश्रा सउनि. अनुज झा प्रआर. लक्ष्मण वास्कले प्रआर सोहन मोरे, प्रआर. जितन्द्र परमार, प्रआर. मुकेश गायकवाड थाना जूनी इन्दौर आर. संदीप आर. कपिल रावत थाना रावजी बाजार आर. हर्षद, दीपक रघुवंशी, राहुल उपाध्याय, कमलेश चौरे, विनीत राजपूत, शैलेन्द्र चतुर्वेदी की सराहनीय भूमिका रही है ।

keyboard_arrow_up
Skip to content