- आरोपियों से करीब 3 लाख रुपए कीमत की चोरी की 06 मोटर साइकिलें की जप्त ।
- आरोपी बाग टाण्डा (धार) से इंदौर शहर में आकर देते थे वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम ।
- आरोपियों ने थाना खजराना, एमजी रोड, एमआईजी सहित शहर में कई क्षेत्रों में की थी वाहन चोरी ।
- आरोपी अय्याशी एवम महंगे शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी ।
- खजराना पुलिस को कुछ दिनों के भीतर मिली एक और वाहन चोर गैंग को पकडने मे सफलता, एक सप्ताह पहले भी चोर गैंग से 10 मोटर सायकल की थी बरामद ।
इन्दौर – शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में खजराना पुलिस के द्वारा लूट , चोरी, नकबजनी,वाहन चोरी आदि संपत्ति संबंधी प्रकरणों में अज्ञात फरार आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है, जिसमे एक और सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने बाग टाण्डा (धार) के शातिर वाहन चोरों की गैंग को 06 मोटर साइकिल सहित पकड़ा गया है।
क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी थाना खजराना सुजीत श्रीवास्तव द्वारा एक पुलिस टीम का गठन कर लगाया गया। टीम ने पुराने वाहन चोरों की गतिविधियों पर नजर रखी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया | उक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर संदिग्ध आरोपी (1) दिनेश मेडा निवासी टाण्डा जिला धार (2) अनिल सिंह भूरिया निवासी बाग जिला धार को पकड़ा गया । आरोपियों से मौके पर थाना खजराना के अपराध क्रमांक 357/24 धारा 379 भादवि मे चोरी गई मोटर सायकल मौके पर जप्त की गई जिनसे पूछताछ करने पर शहर के विभिन्न स्थानों से चोरी की गई कुल 06 मोटर सायकल कीमती करीबन 3 लाख रुपये की बरामद की गई है।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। तथा आरोपियों से अन्य वारदातों व वाहनों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना सुजीत श्रीवास्तव एवं उनकी टीम के प्रधान आरक्षक विनोद यादव, प्रधान आरक्षक जिशान अहमद,प्रधान आरक्षक लोकेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक अजीत यादव, आरक्षक पंकज मीणा,आरक्षक शशांक चौधरी की उल्लेखनीय भूमिका रही ।