• पुलिस पंचायत वरिष्ठजनों के पारिवारिक विवादों का निपटारा करवाकर, हरसंभव प्रयास से कर रही है समस्याओं का समाधान।

 

 

इंदौर-  सीनियर सिटीजन की समस्याओं के समाधान हेतु इंदौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत का संचालन किया जा रहा है। जिसमे पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री जगदीश डावर के दिशा निर्देशन में वरिष्ठजनों की प्राप्त होने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए प्रत्येक बुधवार को काउंसलिंग कर, बुजुर्गों की समस्याओं के समाधान हेतु  हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

 

प्रायः पुलिस पंचायत में आए दिन पारिवारिक विवादों के प्रकरण ही प्राप्त हो रहे है, जिनमें ज्यादातर मामलों में सीनियर सिटीजन और नई पीढ़ी के बीच में बनने वाली विचारों की खाई ने परिवारों को अशांत कर दिया है। इस प्रकार पुलिस पंचायत एक पारिवारिक समस्या का निदान केंद्र भी बन गया है।

पीढ़ीयों के बीच की इस खाई को पाटने का काम सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत द्वारा बखुबी  किया जा रहा है।

 

इसी कड़ी में  दिनांक 11.09.2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के काउंसलर सदस्यों डॉक्टर आर.डी. यादव, श्री पुरुषोत्तम यादव, श्री रमेश शर्मा, श्री बी.डी. कुशगोतिया, श्री सन्नी मोदी, श्री संजय शर्मा  टीम के पास कुछ ऐसे ही प्रकरण आए, जिसमे टीम ने कॉउंसलिंग कर समाधान निकालने का प्रयास किया गया।

 

आज प्राप्त महत्वपूर्ण प्रकरणों में  थाना तुकोगंज के अंतर्गत रहने वाले निवासी 68 वर्षीय वृद्ध पति पत्नी के द्वारा शिकायत की गई कि, पैतृृक संपत्ति का उपयोग करते हुए बहू बेटे बिजली का बिल भी नहीं भरते हैं, वह भी हमें भरना होता है और कई परेशानियां बताई। जिस पर टीम ने काउंसलिंग के पश्चात, में बहू के द्वारा उपस्थित होकर पति की ओर से आश्वासन दिया गया,कि परिस्थितियां काफी खराब है, तीन-तीन बच्चे हैं बिल नहीं भरा जा रहा है ,यह बात सही है, किंतु आगामी एक दो माह में धीरे-धीरे थोड़े-थोड़े पैसे करके  भुुगतान कर दिया जाएगा, सास ससुर को भी परिस्थितियों से अवगत कराया और बहू के द्वारा दिए गए आश्वासन पर वृद्ध दंंपति ने संतुष्टि जाहिर की।

 

 

एक अन्य प्रकरण में लसूडिया थाना क्षेत्र में रहने वाली 68 वर्षीय विधवा वृद्धा के द्वारा उसके बेटे और बहू जो कि दोनों नौकरी करते हैं ,बेटा केंद्रीय शासन की सेवा में है और बहू  अच्छे बैंक में सेवारत है, दोनों के द्वारा मानसिक दबाव दिया जा रहा है कि उनकी प्रॉपर्टी उनके नाम कर दी जाए, और प्रताड़ित करते हैं। शिकायत के आधार पर  बेटे को बुलाया गया, काउंसलिंग के दौरान उसके द्वारा बताया गया कि चुंकि माताजी व्रद्ध हैं,और मानसिक रूप से शायद उन्होंने ऐसा ज्यादा कुछ सोच लिया है, कि हमें प्रॉपर्टी चाहिए उन्हें ऐसा शक हो गया है ,जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है और हमारे

द्वारा व्यस्तता के कारण उन्हें समय नहीं दिया जा रहा है, हम उन्हें समय भी देंगे और उन्हें पूरी तरह से विश्वास में लेकर बताएंगे कि हम ,उनकी प्रॉपर्टी हड़प्पना नहीं चाहते हैं, अगली बैठक में माता जी को मनाकर साथ में लायेंगे।

 

इंदौर पुलिस की सीनियर सिटीजन  पुलिस पंचायत, लगातार हर संभव प्रयास कर, बुजुर्गों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश कर रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content