• पेट्रोल पंप आवंटित करने के नाम पर एवं फर्जी निजी दस्तावेज बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह के शातिर आरोपी को लिया गिरफ्त में ।

 

  • आरोपियों व्दारा वेब साईट के माध्यम से लोगो के फर्जी दस्तावेज (आधार कार्ड, वोटर आई.डी. , बर्थ सर्टिफिकेट,निवास प्रमाण पत्र) तैयार कर की जा रही थी धोखाधडी ।

 

  • फर्जी दस्तावेज के माध्यम से फर्जी बैंक अकाउंट ओपन कर लोगो के साथ किया जा रहा था साईबर फ्रॉड ।

 

  • उक्त गिरोह के विरुध्द देश के चार राज्यो मे पेट्रोल पंप आवंटित करने के नाम पर धोखाधडी का प्रकरण भी पंजीबध्द है ।

 

  • इंदौर के आरोपी व्दारा अपराध मे प्रयुक्त अन्य लिंक्ड व कई वेब साईट तैयार की गयी है, जिसके माध्यम से की जा रही थी धोखाधडी ।

 

इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में क्राईम बाँच इंदौर के द्वारा लगातार गंभीर प्रकरणों में फरार आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही की जा रही है । इसी अनुक्रम में सूचना मिली कुछ आरोपियों व्दारा पेट्रोल पंप आवंटित करने के नाम पर करोडो रुपये की धोखाधडी व वेब साईट के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, वोटर आई.डी, निवास प्रमाण पत्र आदि तैयार कर बैंक खाते खुलवाकर सायबर फ्रॉड किया जा रहा है जिसपर  स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस व्दारा अपराध  धारा 419,420,467,468,471,120 बी पंजीबध्द कर विवेचना की गयी इस प्रकरण मे दिल्ली एनसीआर के आस पास नए रिटेल पेट्रोल पंप खोलने के नाम पर करोडो रुपये की धोखाधडी की गयी।

 

इस प्रकरण मे विवेचना के दौरान यह पाया गया कि संपूर्ण कार्यवाही आधार कार्ड, पेन कार्ड , बैंक खाता व पते सभी शासकीय डॉटा की हेरा फैरी किसी संगठित गिरोह व्दारा की गयी है । जिस पर स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस व्दारा अप.  धारा 336,339,340,319 बीएनएस एवं 61,66 आई.टी.एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द किया गया ।      उक्त अपराध मे वेब साईट इंदौर के चिंतरजन कुमार व्दारा तैयार की गयी जिससे अन्य आरोपीयो व्दारा संगठित होकर सायबर फ्रॉड जैसी घटना को भी अंजाम दिया जा रहा है ।

 

आरोपी (1). चिंतरजन कुमार  दुबे इंदौर के बारे मे जानकारी मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए हिरासत मे लेकर पुछताछ करते जुर्म स्वीकार करने पर अग्रिम कार्यवाही हेतु स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया ।

keyboard_arrow_up
Skip to content