- प्रकरण मे 03 आरोपियो मे से 02 आरोपियो को किया गया है गिरफ्तार, एक अन्य की तलाश जारी।
- आरोपी प्रदीप सोनी, आरोपी भूपेंद्र सिंह की फ्रॉड मे करता था सहायता।
- आरोपी भिण्ड जिले में काट रहा था फरारी ।
- क्राईम ब्रांच द्वारा आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त करने सहित अन्य साथी आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है, संलिप्तता के आधार पर संबंधित के विरुद्ध भी की जाएगी कार्यवाही।
इंदौर- शहर में लोगों से छल–कपट कर आर्थिक ठगी करने वालों के विरुध्द त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। इन निर्देशों के तहत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीम को ऑनलाइन ठगी की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही के लिए लगाया गया है।
इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर पर फरियादी आवेदक आकाश गौतम नि. इंदौर (बजाज फायनेंस लिमि.) द्वारा दिए गए शिकायत आवेदन जिसमें 03 व्यक्तियों द्वारा फर्जी मेडिकल डिग्री के दस्तावेज बनाकर कम्पनी से लाखों का लोन लेकर फ्रॉड करने के संबंध में शिकायत की थी। जिस पर थाना अपराध शाखा मे अपराध पंजीबद्ध किया जाकर फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा 01 आरोपी प्रदीप निरंजन नि. दतिया को पूर्व में झाँसी जिला उ.प्र. से गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी प्रदीप निरंजन ने बताया कि उसे प्रदीप सोनी नि. भिण्ड, इंदौर लेकर आया था व इंदौर में बैंक खाते खुलवाए गए थे। प्रदीप सोनी आरोपी भूपेंद्र का सहायक था जिस आधार पर अग्रिम कार्यवाही करते टीम द्वारा तकनीकि विश्लेषण व मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी प्रदीप सोनी को जिला भिण्ड से गिरफ्तार किया जिसने प्रकरण में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
तथा आरोपी से अन्य पूछताछ की जा रही है जिसमें अन्य अपराधियों की संलिप्तता के बारे में जानकारी ली जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी – 1. प्रदीप सोनी निवासी भिण्ड।





