- पूछताछ में आरोपियों द्वारा इंदौर मे रहकर अवैधानिक तरीकों से पैसे का लेन-देन करना किया है स्वीकार।
- पुलिस द्वारा आरोपियों की अवैधानिक गतिविधियों की जा रही हैं जाँच, जिसके आधार पर संलिप्त लोगों के विरुद्ध की जाएगी कार्यवाही।
इंदौर शहर में अपराधों व अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना विजय नगर द्वारा आरोपियों को पकड़ा है।
घटनाक्रम- दिनांक 05/07/2025 को फरियादी निखील राजपुत पिता विनोद कुमार राजपुत नि. ग्राम बुधेडा थाना दतिया ग्रामीण जिला दतिया हा.मु. अम्बिकापुरी भवरकुआ इन्दौर को थाना विजय नगर क्षेत्र स्कीम नं. 74 स्थित प्रेस्टीज कॉलेज पर रात्री 11.30 बजे अज्ञात आरोपी व उसके साथीयों के द्वारा चार पहीया वाहन थार क्र. MP 07 ZH 0205 में सवार फरियादी व उसके साथीयों के साथ मारपीट की जिसमें वाहन को तोड फोड किया । फरियादी व साथीयों को काफी चोट आई। सूचना मिलने पर तत्काल थाना विजय नगर पुलिस मौके पर पहुंच कर पीडितों को उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया।
उक्त घटना पर विजय नगर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अज्ञात आरोपियों की पहचान करते आरोपियों की पहचान पर यशवंत सिह, कृतिक, अरविन्द, हरप्रीत के रूप में हुई, जिनको गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी व अन्य लोग आसपास के जिलों से आकर पढने व नौकरी के नाम से रहकर अवैधानिक तरीको से पैसों का लेन देन तथा ब्याज पर पैसे देकर कई गुना लाभ कमाने का काम करते हैं जिससे उक्त अपराध जैसी स्थिति निर्मित होती हैं । जिसकी जांच के लिये एक टीम गठीत कर विजय नगर क्षेत्र, भंवरकुआ जहां आरोपी निवास करते हैं व अन्य जगह ऐसे लोगो को चिन्हित कर कडी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। आरोपियों के मोबाईल से प्राप्त जानकारी के आधार पर आगे जाँच की जा रही है।
आरोपियों का विवरण –
- यशवंत सिंह नि. पालदा इंदौर,
- कृतिक सिसोदिया नि. दुर्गा नगर इंदौर,
- अरविंद यादव नि. ग्राम ओडेरा जिला शिवपुरी वर्तमान पता अभिषेक नगर इंदौर,
4.. हरप्रित नि. संतनगर खंडवा नाका इंदौर।
उक्त कार्यवाही में उनि. महेन्द्र प्रताप सिंह चौहान, सउनि. भुपेन्द्र गुर्जर, प्रआर. 3387 मुकेश, आर. 3720 जितेन्द्र, आर. 282 राधेश्याम ।