• पैदल भ्रमण के दौरान पुलिस ने किया लोगों से जनसंवाद और शैडो एरिया व हॉटस्पॉट पर की संदिग्धों व असामाजिक तत्वों की चेकिंग।

 

  • ट्राफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग के लिए लोगों को किया प्रेरित

 

इंदौर – शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु बदमाशों व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रभावी चेकिंग व पैट्रोलिंग के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके परिपेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री अमित सिंह,व पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री कुमार प्रतीक मार्गदर्शन में आज  दिनांक 05/01/2026 को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त  जोन 2 श्री अमरेंद्र सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त  परदेशीपूरा श्रीमती हिमानी मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी परदेशीपुरा आर डी कानवा और थाना प्रभारी एमआईजी श्री सी बी सिंह द्वारा दोनों थानों का बल लेकर थाना एमआईजी क्षेत्र LIG कॉलोनी, अनूपनगर, अंबेडकर नगर, अटल द्वार, पाटनीपूरा और थाना परदेशीपुरा के पाटनीपुरा, मालवा मिल की जूनी चाल, जनता क्वार्टर, नंदानगर, तीन पुलिया, सर्वहारा नगर आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों से जनसंवाद किया गया ।

इस दौरान क्षेत्र में होने वाली किसी भी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को देने और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में पुलिस को सहयोग करने हेतु आमजन को प्रेरित किया गया ।

दोनों थाना क्षेत्र के हॉटस्पॉट, ब्लैकस्पॉट और शैडो एरिया में पुलिस बल द्वारा भ्रमण कर संदिग्धों व असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी तथा कई संदिग्धों को पकड़ कर उन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई ।

keyboard_arrow_up
Skip to content