मार्ग डायवर्शन, पार्किंग व्यवस्था सहित बाजार व्यवस्था का लिया जायजा ।

 

इंदौर- आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शहर में सुचारू एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में, अति पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) श्री आर. के. सिंह एवं पुलिस उपायुक्त (प्रभारी यातायात) श्री आनंद कलादगी के मार्गदर्शन में बेहतर यातायात प्रबंधन हेतु यातायात पुलिस द्वारा निरंतर प्रभावी कार्यवाही व बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।

 

       इसी कड़ी में आज दिनांक को पुलिस उपायुक्त (जोन 4/यातायात) श्री आनंद कलादगी द्वारा राजवाड़ा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

 

 निरीक्षण के दौरान बाजार क्षेत्र की मार्ग, डायवर्शन, पार्किंग व्यवस्था एवं यातायात संचालन प्रणाली का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

 

              इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री सन्तोष कुमार कौल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री दिशेष अग्रवाल, सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती रेखा सिंह परिहार, थाना प्रभारी यातायात पश्चिम सुश्री राधा यादव, थाना प्रभारी सराफा श्री राजकुमार लटोरिया एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

 

राजवाड़ा क्षेत्र के प्रमुख ट्रैफिक डायवर्शन पॉइंट्स- मल्हारगंज थाना टी, छिपा बाखल गली, गोवर्धन टेलर तिराहा, गोराकुंड चौराहा, सुभाष चौक पानी की टंकी, महेश जोशी तिराहा, सुभाष चौक, इमली बाजार चौराहा, मालगंज चौराहा, नरसिंह बाजार चौराहा, जी. सच्चिदानंद तिराहा, पीपली बाजार तिराहा, यशवंत रोड चौराहा, आडा बाजार चौक, मच्छी बाजार चौक, पंढरीनाथ मंदिर चौक, रेशम गली, नंदलालपुरा चौक, संजय सेतु, फ्रूट मार्केट, हेमिल्टन रोड, मृगनयनी चौराहा एवं नगर निगम चौराहा शामिल हैं।

 

  विशेष दिशा-निर्देश एवं व्यवस्था

 राजवाड़ा, सराफा, एम.जी. रोड सहित अन्य बाजार क्षेत्रों में अतिरिक्त यातायात बल की तैनाती की गई है।

 

बढ़ती भीड़ को देखते हुए पिक ऑवर्स में दोपहिया और चारपहिया वाहनों का प्रवेश आवश्यकता अनुसार प्रतिबंधित रहेगा।

 

वन-वे नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा तथा उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

 

ई-रिक्शा एवं भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

 

जिन स्ट्रीट वेंडर्स द्वारा दुकानों को सड़क तक फैलाया गया था, उनसे सामान पीछे लगाने का अनुरोध किया गया।

 

व्यापारी संगठनों एवं बाजार समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर पार्किंग, पैदल मार्ग एवं भीड़ नियंत्रण पर संयुक्त कार्य किया जाएगा।

 

पार्किंग स्थलों एवं डायवर्शन मार्गों की जानकारी हेतु अनाउंसमेंट सिस्टम से लगातार जागरूकता की जा रही है।

 

     यातायात पुलिस इंदौर द्वारा आमजन से अनुरोध है कि वे त्योहारों के दौरान यातायात नियमों का पालन करें, निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़ा करें और पुलिस के निर्देशों का सहयोगपूर्वक पालन कर यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग दें।

keyboard_arrow_up
Skip to content