• बाजार में पार्किंग व्यवस्था व व्यवस्थित यातायात के लिए दिए दिशा निर्देश।

 

इंदौर- शहर में सुचारू एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, अति पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) श्री आर. के. सिंह एवं पुलिस उपायुक्त (प्रभारी यातायात) श्री आनंद कलादगी के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

 

आज दिनांक को अति पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) श्री आर. के. सिंह एवं पुलिस उपायुक्त श्री आनंद कलादगी द्वारा राजवाड़ा क्षेत्र का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर यातायात विभाग के अधिकारी, थाना पुलिस एवं स्टाफ भी मौजूद रहे।

अति पुलिस आयुक्त  द्वारा निर्देश दिए गए कि आगामी त्योहारों के दौरान शहर के प्रमुख बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष यातायात प्रबंधन योजना लागू की जाए।

इसके अंतर्गत –

 

  • राजवाड़ा, सराफा, एम.जी. रोड आदि अन्य बाजार क्षेत्रों में यातायात को सुचारू रखने हेतु अतिरिक्त यातायात बल की तैनाती की जाएगी।

 

  • वन-वे नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा तथा उल्लंघन करने वाले वाहनों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

 

  • ई-रिक्शा एवं भारी वाहनों का प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश वर्जित रहेगा।

 

  • व्यापारी संगठन एवं बाजार समितियों के साथ समन्वय कर त्योहारों के दौरान पार्किंग व्यवस्था, पैदल मार्ग और भीड़ नियंत्रण पर संयुक्त कार्य किया जाएगा।

 

  • अस्थायी दुकानों के कारण मार्ग अवरुद्ध न हो, इसके लिए नगर निगम, स्मार्ट सिटी एवं अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई की जाएगी।

 

  • पार्किंग स्थलों, यातायात व्यवस्था के बारे में एनाउंसमेंट कर नागरिकों को सूचित करें ताकि नागरिकों को पार्किंग व आवागमन में सुविधा मिल सके।

 

निरीक्षण के दौरान अति पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त  ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नागरिकों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए तथा ट्रैफिक पुलिस का व्यवहार जनता के प्रति सहयोगपूर्ण एवं संवेदनशील हो।

साथ ही आम नागरिकों एवं वाहन चालकों से अपील की गई कि वे यातायात नियमों का पालन करें, नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन न खड़ा करें तथा पुलिस के को सहयोग करें, ताकि त्योहारों के दौरान सभी के लिए यातायात सुगम एवं सुरक्षित रहे।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content