• खजराना अनुभाग में,हॉट स्पॉट व शैडो एरिया में की गई बदमाशों व संदिग्धों की चैकिंग और की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही ।

 

  • बदमाशों से डोजियर भरवाकर आगे अपराध न करने की दी हिदायत ।

 

 

इंदौर – शहर मे अपराधों पर नियंत्रण व त्योहारों को ध्यान में रखते हेतु सक्रिय गुंडे, बदमाशों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुध्द सख्त व प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं।

 

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में दीपावली पर्व के मद्देनजर शांति व्यवस्था व सुदृढ़  कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री कुमार प्रतीक व अति.पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अमरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में  अनुभाग खजराना के थाना खजराना,कनाडिया एवं तिलक नगर क्षेत्र अंतर्गत असामाजिक तत्व गुंडा बदमाश, जिला बदर के अपराधी, चाकूबाजों के विरुद्ध प्रभावी अंकुश हेतु दिनांक 21.10.2025 को दोपहर से लेकर रात्रि 2:00 बजे तक लगातार अभियान चला कर गुंडे बदमाशों की चेकिंग की जाकर चाकूबाजों को पकड़कर उनसे डोजियर भरवाये गए, संदिग्ध अवस्था में गंभीर अपराध घटित करने से रोकने हेतु पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही कर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया ।

उक्त कार्यवाही के दौरान थाना खजराना पर पुलिस के द्वारा 07हाट स्पाट चैक किये,08 मल्टीयो को चैक किया गया,05 ऐसे स्थानो को चैक किया गया जो सुनसान होकर जहा पर अपराध या  अपराधियो के होने के संभावना रहती है ,कार्यवाही मे 40 संदिग्धो को थाने लाकर पुछताछ की गयी जिसमे से 10 संदिग्धो पर कार्यवाही की गयी जिसमे 01 चाकूबाज,02 चिन्हित गुण्डो तथा 03 अन्य पर कार्यवाही की गयी इसी प्रकार थाना कनाडिया क्षैत्र मे 04 हाट स्पाट चैक किये गये,03 मल्टीया चैक की गयी,05 ऐसे शेडो स्थाना चैक किये गये जहा पर अपराध व अपराधियो के होने की संभांवना हो,28 संदिग्धो को थाने लाकर पुछताछ की गयी जिसमे से 10 संदिग्धो के विरूद्ध कार्यवाही की , जिला बदरो को चैक किया कोई नही मिला ,07 चाकूबाजो से पुछताछ की जाकर कार्यवाही की गयी ,06 चिन्हित गुण्डो पर कार्यवाही की गयी ,ऐसे थाना कनाडिया मे 13 लोगो के विरूद्ध कार्यवाही की गयी । इसी प्रकार थाना तिलक नगर मे 06 हाट स्पाट चैक किये गये,01 मल्टी चैक की गयी,04 ऐसे शेडो स्थाना चैक किये गये जहा पर अपराध व अपराधियो के होने की संभांवना हो,12 संदिग्धो को थाने लाकर पुछताछ की गयी जिसमे से 03 संदिग्धो के विरूद्ध कार्यवाही की , जिला बदरो को चैक किया कोई नही मिला ,01 चाकूबाज से पुछताछ कर कार्यवाही की गयी ,01 चिन्हित गुण्डे पर कार्यवाही की गयी उक्कात कार्यवाही के बाद आरोपी एवं संदिग्धो तो कार्यपालिक  दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाकर जेल वारंट जारी होने पर संदिग्धो को जेल भेजा गया ।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content