- 40 से ज्यादा बदमाशों की लगाई थाना हाजिरी।
- 18 के डोजियर भरवाकर दी हिदायत व 22 के विरुद्ध की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।
इंदौर – शहर मे अपराधों पर नियंत्रण व त्योहारों को ध्यान में रखते हेतु सक्रिय गुंडे, बदमाशों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुध्द सख्त व प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में दीपावली पर्व के मद्देनजर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस थाना लसूडिया द्वारा थाना क्षेत्र के सक्रिय गुंडो एवं चाकूबाजों के विरूद्ध मुहिम चलाकर 40 अपराधियों को राउंडअप किया गया। जिसमें से 18 अपराधियों के डोजियर भरकर हिदायत दी जाकर रवाना किया। वही 7 प्रकरण आबकारी एक्ट एवं 02 प्रकरण आयुध अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किय जाकर कार्यवाही की गई।
22 अपराधियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही के लिए सहायक पुलिस आयुक्त न्यायालय कार्यालय रवाना किया गया।





