- बदमाश ने अपने साथी अपचारी बालक के साथ मिलकर रात में फरियादी से मोबाईल, चेन व अंगूठी लूटकर, दिया था घटना को अजाम।
- आरोपी के कब्जे से फरियादी की लूटी गई चेन, मोबाईल व अंगूठी जप्त ।
- महंगे शौक के लिये फरियादी के साथ की थी लूट की घटना ।
इंदौर- पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 15.08.25 के रात्रि 12.30 बजे फरियादी जेविन रॉय पिता मुकेश राय निवासी ब्रिटिश पार्क फेस 2 सिंगापुर टाउनशिप लसुडिया इन्दौर के साथ नाले के पास ढाबली गाँव में दो अज्ञात बदमाशो द्वारा फरियादी को रात्रि में अकेला पाकर उसको धमकाकर फरियादी का रेडमी नोट कंपनी का मोबाईल ,एक चांदी की हाथ की चेन व चांदी की अंगूठी छीन ली थी । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना लसुडिया पर अपराध क्रमांक 995/25 धारा 304 बी. एन. एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 309 (4) बी. एन. एस. का इजाफा किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री हंसराज सिंह द्वारा उक्त बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिये गये थे। जिसके अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अमरेन्द्र सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री आदित्य पटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास के सी.सी.टी.वी फुटेज चेक किये गये तथा प्राप्त हुलिये के व मुखबिर सूचना के आधार पर आज दिनाँक 21.08.2025 को आरोपी लालू उर्फ गौतम चौहान नि. नर्सरी कालोनी ढाबली लसुडिया इन्दौर व अपचारी बालक को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से फरियादी की लूटी गई चांदी की चेन, अंगूठी व मोबाईल जप्त किया गया है, प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
1- लालू उर्फ गौतम चौहान वि. नर्सरी कालोनी ढाबली लसुडिया इन्दौर
- अपचारी बालक ।
जात मश्रुका – फरियादी की लूटी गई चाँदी की चेन, चांदी की अंगूठी व रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन