- पुलिस ने ली हॉस्टल व लायब्रेरी संचालको की मीटिंग।
इंदौर – शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही तथा आमजन से बेहतर समन्वय कर, बेहतर सामुदायिक पुलिसिंग के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा क्षेत्रों में जनजागरूकता चलाकर आमजन व पुलिस के समन्वय को और मजबूत व प्रभावी करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशो के अनुक्रम में दिनांक 04.01.26 को पुलिस थाना भँवरकुँआ क्षेत्र के विभिन्न हॉस्टल व लायब्रेरी संचालको की बैठक मीरा गार्डन मे आयोजित की गयी। पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री आनन्द कलादगी की विशेष उपास्थिति में आयोजित उक्त मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री दिशेष अग्रवाल,सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इन्दौर श्री विजय चौधरी एवं थाना प्रभारी भँवरकुँआ श्री राजकुमार यादव सहित हॉस्टल व लायब्रेरी के लगभग 400 संचालक उपस्थित रहे।
मीटिंग में डीसीपी श्री आनंद कलादगी द्वारा संचालको से छात्रों की सुरक्षा व बेहतर व्यवस्थाओं आदि पर चर्चा करते हुए, सभी को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए –
* हॉस्टल व लायब्रेरी को गाइडलाइन अनुसार रात्रि में 11:00 बजे तक बंद हो जाना चाहिये।
* हॉस्टल एवं लाइब्रेरी के अंदर .सी.सी.टी.व्ही.कैमरे आवश्यक रुप से लगाये जावे।
- हॉस्टल मे रहने वाले किरायेदारो की जानकारी संचालको द्वारा एम.पी. सिटीजन पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज आवश्यक रुप से कराए।
* कॉशन मनी से संबंधित मामले मे छात्र/छात्राओ को अनावश्यक परेशान न कर मानवीय व्यवहार करे ।
* हॉस्टल व लायब्रेरी मे किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि लगे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।
* हॉस्टल व लायब्रेरी में अवांछित तत्वो का आना जाना निषेध किया जावे एवं हॉस्टल के गेट भी समय से बंद हो जाए।
साथ ही और भी कई महत्वपूर्ण व आवश्यक बातों पर चर्चा की गई । इस दौरान संचालकों ने भी अपनी समस्याएं व सुझाव भी बताए, जिन पर अधिकारियों द्वारा संबधित को निर्देश दिए गए ।





