- व्यापारियों के सुझावों पर बेहतर यातायात व्यवस्था हेतु दिए दिशा निर्देश।
इंदौर- पुलिस उपायुक्त श्री आनंद कलादगी द्वारा राजवाड़ा क्षेत्र में बेहतर यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था में सहयोग हेतु सराफा एसोसिएशन, शीतलामाता बाजार, बर्तन बाजार, कपड़ा बाजार आदि के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान एडिशनल डीसीपी श्री संतोष कौल, एसीपी श्रीमती रेखा परिहार, एसीपी श्री हेमंत चौहान, प्रभारी यातायात नियंत्रण कक्ष पश्चिम राधा यादव, थाना प्रभारी सराफा राजकुमार लिटोरिया भी उपस्थित रहे।
चर्चा के दौरान डीसीपी श्री कलादगी को व्यापारियों द्वारा पैसेंजर रिक्शा में लोडिंग का सामान रखने वालों पर कार्यवाही, शीतलामाता बाजार अन्य बाजार में ठेले-रिक्शा खड़े रहने से यातायात में अवरोध, सराफा बाजार में चौपाटी वालो के ठेले 7 बजे से लगने में यातायात समस्या आदि की बात रखी गयी।
व्यापारियों के सुझाव पर डीसीपी श्री कलादगी ने बेहतर यातायात व्यवस्था हेतु निम्न बिंदुओं पर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए
- सवारी रिक्शा में माल ढोने वाले रिक्शा पर कार्यवाही की जावे।
- बालाजी टावर के पीछे स्मार्ट पार्किंग गोराकुंड राजवाड़ा, सुभाष चौक पार्किंग, सागर जूस गौरकुण्ड स्मार्ट पार्किंग, फ्रूट मार्केट न्यू पार्किंग में वाहनों को पार्क करवाये।
- सड़क पर बेतरतीब नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क करने वाले वाहनों पर कार्यवाही करे।
- नगरनिगम, यातायात पुलिस, थाना पुलिस संयुक्त कार्यवाही कर यातायात में बाधित अतिक्रमण, ठेलों आदि को हटवाने की कार्यवाही करें।
- दुकानों के बाहर सड़क पर बनी हुई सफेद मार्किंग के बाहर व्यापारी अपने या ग्राहकों के वाहन खड़े नही करेंगे, अन्यथा यातायात पुलिस क्रेन द्वारा नो पार्किंग की कार्यवाही की जाएगी।
- गोराकुण्ड से नरसिंह बाजार की ओर नो एंट्री रहेगी। नरसिंह बाजार से गोराकुण्ड की ओर का मार्ग वन वे रहेगा।
- व्यापारियों ने भी अपने वाहन पार्किंग में व्यवस्थित रखने पर सहमति जताई।
राजवाड़ा क्षेत्र के यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगरनिगम, थाना पुलिस और यातायात पुलिस संयुक्त रूप से व्यापारियों के सहयोग से कार्यवाही करेगी।