- घायल पुलिसकर्मी व पायलेट की मदद करने वालो को किया प्रशस्ति पत्र से सम्मानित।
पुलिस को आमजन से बेहतर समन्वय व पुलिस का सहयोग करने एवं अच्छे कार्य किए जाने वाले व्यक्तियों की सराहना व प्रोत्साहित किये जाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं अति.पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में आज डीसीपी जोन 2 श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा थाना कनाडिया क्षेत्रान्तर्गत पुलिसकर्मी व पायलेट पर हुए हमले में घायल होने पर उनकी मदद करने वालो लोगो के कार्यो की सराहना कर, प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
दिनांक 20.05.2024 को पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिली की एफआरवी मे तैनात प्रदीप कश्यप व पायलेट को घायल अवस्था में कुछ लोगो ने हास्पिटल पहुचाया था । जिस पर से थाना प्रभारी कनाड़िया के.पी.यादव द्वारा तुरंत स्टॉफ के साथ जाकर हास्पिटल मे पुलिसकर्मीयो से बातचीत कर उनके हालात जान वरिष्ठ अधिकारीयो को सुचना दी गई । पुलिसकर्मी व डायल100 पायलेट पर हुए हमले में घायल होने पर उनकी मदद करने वालो वाले अनिल रासेनिया ,यशवंत सिंह राजावत ,पार्थ सिंह परिहार , अतुल धाकड , प्रिंस रघुवंशी व अमन वर्मा सराहनीय व महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनके सहयोग से ही समय रहते उचित उपचार मिलने के कारण पुलिसकर्मी व पायलेट की प्राणों की रक्षा की जा सकी ।
उक्त सभी के द्वारा उक्त कठिन व महत्वपूर्ण समय मे पुलिस की मदद करने वालों की प्रशंसा कर , उनके इस सराहनीय कार्य के लिए डीसीपी जोन-02 अभिनय विश्वकर्मा द्वारा उन्हें अपने कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।